Mahendragar News: हरियाणा रोडवेज किराए में छुट और फ्री यात्रा के लिए बनवाना होगा NCMC कार्ड , अभी अप्लाई करें
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज बस में आए दिन हजारों लोग सफर करते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको हरियाणा रोडवेज बस की तरफ से एक्स्ट्रा सुविधा दी जाती है। कुछ लोग ऐसे हैं जिनको बस में सफर करने पर टिकट पर रियायत मिलती है।
अगर आप भी बस में रियायती यात्रा सुविधा लेते हैं तो आपके लिए आज की खबर बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे की रियायती यात्रा सुविधा लेने वाले यात्रियों को NCMC कार्ड लेना जरूरी है। इसके लिए प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधक को पत्र जारी किया गया है।
कुछ लोगों को जल्द जारी करवाए जाएंगे NCMC कार्ड
कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज बसों में ई टिकटिंग सुविधा लागू की गई है। इसके बाद लोगों को खुले पैसे रखने की परेशानी नहीं होती है । ई टिकटिंग मशीन आने के बाद बिना पात्र विभिन्न श्रेणियां के लाभार्थियों को मुफ्त रियायती यात्रा सुविधा की टिकट जारी नहीं हो रही है। इसीलिए प्रदेश के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है,
जिसमें स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाएं, राज्य के जिन चार कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया, युद्ध में शहीद की विधवाएं, दिव्यांग पूर्व सैनिक वीरता पुरस्कार विजेता, पुलिसकर्मी हरियाणा रोडवेज के नियमित कर्मचारियों की विधवाओं को, मृत कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा मिल सके इसके लिए इन सभी लोगों को NCMC कार्ड जारी किए जाएंगे।
पत्र में लिखा गया है कि उपरोक्त श्रेणियां के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों के नाम व्यक्ति के सूची की सत्यापित प्रति जिला प्रशासन व सैनिक बोर्ड से प्राप्त करके कार्यालय में भेजी जाएगी। इसके बाद इन सभी लोगों को एनसीएमसी कार्ड जारी किए जाएंगे। एनसीएमसी कार्ड मिलने के बाद ही ई टिकटिंग मशीन से यात्री मुफ्त यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। इससे पहले ई टिकटिंग मशीन में यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।