Karnal News: हरियाणा रोडवेज से एक बार फिर हुआ हादसा , तीन बच्चों के सिर से उठा बाप का साया
घरौंडा :- आए दिन सड़कों पर हादसों की खबर सामने आती है। हाल ही में एक और खबर सामने आई है जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना घरौंडा गांव की है। बताया जा रहा है
कि एक बाइक सवार राधा स्वामी सत्संग भवन के पास से गुजर रहा था तभी रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और वह बाइक सवार वहीं पर घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
हरियाणा रोडवेज की एक बस ने बाइक सवार व्यक्ति को मारी टक्कर
बुधवार सुबह हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो की एक बस सोनीपत से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जब यह बस हाईवे से घरौंडा में प्रवेश कर रही थी तब राधा स्वामी सत्संग के पास एक बाइक सवार गुजर रहा था। हरियाणा रोडवेज की इस बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दिलबाग सिंह वहीं पर घायल हो गया।
हाईवे से जाने वाले लोगों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। भर्ती करवाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस सब मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना मिलते ही दिलबाग सिंह के परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। वहां मौजूद परिजनों ने पुलिस को बताया कि दिलबाग सिंह किसी कार्य से गोंदर गांव से घरौंडा आए थे और बीच रास्ते में ही उनके साथ यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।