Haryana Roadways: अब हरियाणा के गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए सेमी डीलक्स बस सेवा हुई शुरू, यहाँ देखे टाइम टेबल
Haryana Roadways:- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर से कैसे बेहतर व सुगम बनाई जाए. इसके लिए हरियाणा सरकार निरंतर धरातल पर गंभीरता से प्रयासरत है. इसी क्रम में गुरुग्राम से चंडीगढ़ जैसे महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर आमजन की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन गुरुग्राम डिपो वीरवार से सेमी डीलक्स बस सेवा की शुरुआत की गई है. डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार से चंडीगढ़ एक महत्वपूर्ण रूट है इसलिए गुरुग्राम से वाया दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ के लिए यह एसी सेमी डीलक्स बस सेवा शुरू की गई है.
उन्होंने बताया कि इन बसों में साधारण बसों से डेढ़ गुना अधिक किराया रहेगा. गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बसों की समय सारणी की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में आईएसबीटी दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ के लिए पहली बस सुबह 3:45 बजे रवाना होगी.
इसके बाद सुबह 4:45 बजे, 6:30 बजे, 7:45 बजे, दोपहर 12:45 बजे, शाम को 5:45 बजे वह रात्रि में 9:00 बजे चलेगी. वही चंडीगढ़ से गुरुग्राम के लिए सुबह 6:00 बजे, 11:40 पर बसें चलेंगी. दोपहर में 1:00 बजे, 3:20 बजे, 4:40 बजे बस ही रवाना होगी. यात्री के समय 8:30 बजे वह 2:30 बजे का समय निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बसों के किराया की जानकारी सांझा करते हुए बताया कि गुरुग्राम से दिल्ली के लिए 60 रूपए, पानीपत के लिए 190 रुपए, करनाल के लिए 265 रुपए, कुरुक्षेत्र के लिए 325 रुपए, फैजाबाद के लिए 360 रुपए, अंबाला के लिए 390 रूपए, जीरकपुर के लिए 460 रुपए, वह चंडीगढ़ के लिए 835 रुपए किराया निर्धारित किया गया है.
महाप्रबंधक ने बताया कि इसके अतिरिक्त गुरुग्राम से आगरा गुरुग्राम से जयपुर गुरुग्राम से नारनौल तथा गुरुग्राम से सिरसा वोल्वो बसों का संचालन किया जा रहा है. यात्रीगण किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय के पूछताछ केन्द्र के लैंडलाइन नम्बर-0124-2320222 पर सम्पर्क कर सकते हैं.