Haryana Roadways: अब हरियाणा के इस जिले से रोडवेज की 15 नई बसें जाएंगी दिल्ली
Haryana Roadways:- वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली से होकर जाने वाली 15 पुरानी बसों (यूरो-3, 4) को रोक दिया उनकी जगह नई बसें (यूरो-6) चला दी है. ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना हो. रोडवेज की बसों में हुआ यह बदलाव लागू होगा. हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि उनके डिपो में यूरो-3 और यूरो-4 बसों की संख्या करीब 51 है. लेकिन मात्र 15 बसे ऐसी हैं जो दिल्ली से होकर चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर और करनाल के रूटों पर चलती हैं. अब उन्हें यानी नवंबर से दिल्ली होकर नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि इन रूटों पर चलने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यूरो 6 बसों का संचालन कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि यूरो-3 और यूरो-4 की बसों को अलीगढ़, आगरा सहित यूपी और राजस्थान के विभिन्न रूटों पर उतारा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनके डिपो में 162 बसे हैं. इसमें 87 बसें यूरो-6 हैं. उन्हें चंडीगढ़, करनाल, सोनीपत, पानीपत, पंजाब, उत्तराखंड सहित अन्य लंबे रूटों पर चलाई जा रही है. महाप्रबंधक लेखराज ने दावा किया है कि लंबे रूट के यात्रियों को कोई भी दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
वायु प्रदूषण को लेकर उठाया गया
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर यह कदम उठाया गया है इसको लेकर पिछले कई माह से लगातार दिल्ली सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों की बैठक चल रही थी. 20 सितंबर के आदेश में रोडवेज विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा के एनसीआर रीजन के सभी महाप्रबंधकों को नवंबर से यूरो-3 और यूरो-4 की बसों को दिल्ली में आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी के आदेश दिए थे. इसमें कहा गया था कि नवम्बर के बाद दिल्ली में यूरो-6, इलेक्ट्रिक और सीएनजी की बसें की संचालित रहेगी.