Haryana Roadways News: 28 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे रोडवेज कर्मचारी, 26 नवंबर को घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास
Haryana Roadways News:- अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी 28 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. इससे पहले 26 नवंबर को समाज मोर्चा यूनियन के साथ मिलकर करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव कर मांग पत्र सौंपेंगे। ये निर्णय सोमवार को रोडवेज डिपो परिसर में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्वकर्मचारी संघ की बैठक में लिए गए।
![Haryana Roadways](http://haryanaroadwayswebsite.com/wp-content/uploads/2023/10/Haryana-Roadways-compressed.jpg)
महासचिव अमित मेहराना ने बताया कि यूनियन ने मांगों को लेकर 26-27 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है. आम जनता और छात्रों ने 265 मार्गों पर निजी परमिट जारी करने के खिलाफ बस अड्डों पर दो दिनों में 5 लाख हस्ताक्षर करके सरकार की निजीकरण नीतियों का विरोध किया है।
सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। प्राइवेट परमिट देने की न तो जनता की ओर से मांग है और न ही रोडवेज कर्मचारियों की ओर से। सरकार को निजी नीति वापस लेकर 10 हजार सरकारी बसें खरीदकर रोडवेज बेड़े में शामिल करनी चाहिए। इससे न केवल आम जनता को सुरक्षित सेवा मिलेगी बल्कि सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और हजारों बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार मिलेगा.
ये हैं कर्मचारियों की प्रमुख मांगें
पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए, जोखिम भत्ता दिया जाए, कौशल रोजगार निगम को भंग कर स्थाई भर्ती की जाए, ग्रुप डी के कर्मचारियों को सामान्य कैडर से बाहर कर पदोन्नति दी जाए, 1992 से 2004 के बीच भर्ती हुए सभी कर्मचारियों को पदोन्नति दी जाए। नियुक्ति तिथि से स्थाई पेंशन योजना दी जाए। रेलवे में शामिल करने, 2016 में भर्ती हुए ड्राइवरों और चरखी दादरी डिपो के 52 हेल्परों सहित सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने आदि मांगों को लागू किया जाए।