Haryana Roadways News: जींद की बजाय अब इस बस स्टैंड से चलेगी देहरादून के लिए रोडवेज बस, देखे टाइम टेबल
Haryana Roadways News:- हरियाणा रोडवेज में बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अतिआवश्यक सूचना सामने आई है. परिवहन विभाग ने जींद बस स्टैंड से देहरादून का सफर करने वाले रोडवेज की सीधी बस सेवा के रूट और समय में बदलाव कर दिया है अब देहरादून के लिए यह बस जींद की बजाय सफीदों बस स्टैंड से संचालित की जाएगी.
ये रहेगा शेड्यूल
सफीदों बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर वाया पानीपत शामली सहारनपुर होते हुए 1 बजकर 45 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में देहरादून से 2: 10 बजे जींद के लिए रवाना कर दी जाएगी. इस बस सेवा को जिंदगी वजह सफीदों से संचालित करने के पीछे रोडवेज प्रबंधन ने तर्क दिया है कि यहां से यात्री काम मिल रहे हैं जिसकी वजह से विभाग को घाटा सहना पड़ रहा है.
हम आपको बता दें कि पिछले दिनों जींद डिपो के बेड़े में नई बसें शामिल होने पर एक बस को देहरादून तक संचालित थी. यात्रियों की संख्या को कम देखते हुए इसके संचालन समय में कई बार बदलाव किया गया लेकिन कोई भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया आखिरकार बस्सी को जींद से हटकर सफीदों से संचालित करने का फैसला लिया.