Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज नहीं चला पा रहा महेंद्रगढ़ रूट पर बसें , प्राइवेट बस मालिक काट रहे चांदी
Haryana Roadways News:- रोडवेज के लिए हमेशा अच्छा राजस्व देने वाला महेंद्रगढ़ रूट इस समय अफसरों को रास नहीं आ रहा है. इस रूट पर एक और जहां बसों की संख्या कम कर दी गई है. वही संचालित बसों के रूट ऐन मौके पर बदले जा रहे हैं. बस स्टैंड पर यात्रियों को रोडवेज बसों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
खासकर पास धारकों को रोडवेज बसों के इंतजार में काफी समय बस स्टैंड पर ही बिताना पड़ रहा है. यात्रियों की भीड़ होने के बावजूद रूट की बसों को छोटे रूटों के चक्कर लगाने के लिए भेज दिया जाता है, जिसे राजस्व के मामले में कुछ भी हासिल नहीं हो पता लगभग 50 किलोमीटर लंबे महेंद्रगढ़ रूट पर पहले रोडवेज विभाग की 21 बसों का संचालन होता था. अब बसों की संख्या 6 तक सीमित हो गई है. इनमें भी ज्यादातर मिनी बसों का संचालन हो रहा है. सहकारी सीमित की लगभग 30 बसे इस रूट पर चल रही है सूत्रों के अनुसार प्राइवेट बस ऑपरेटरों को पूरा लगभग पहुंचने के लिए रोडवेज बसों की संख्या कम कर दी गई है.
रोड़वेज और प्राइवेट बसों का संचालन 8-8 मिनट के अंतराल पर तय किया हुआ है. परंतु यात्रियों की अधिक संख्या के समय रोडवेज बसें बूथ पर नजर नहीं आती उनके स्थान पर प्राइवेट बसों का ही संचालन हो रहा है. रोडवेज की जो बसे महेंद्रगढ़ के लिए संचालित है. उन्हें भी दूसरे रूटों पर भेज दिया जाता है. सरकारी बसों के अभाव में लोग मजबूरी में प्राइवेट बसों का सहारा लेते हैं इन बसों के ऑपरेटर जमकर माल कमा रहे हैं मनमाने रूटों पर भेजी जाने वाली रोडवेज बसें घाटा बढ़ने का कार्य कर रही है.
बसों के संचालन और रूटों के निर्धारण में पूरी तरह से अफसरों की मनमानी के काम कर रही है. महेंद्रगढ़ के लिए सुबह जल्द और शम को देरी से चलने वाली बसों को लंबे समय से बंद किया हुआ है. जिससे कि यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.