Haryana Roadways News: हरियाणा रोडवेज की खाली बस दौड़ाता रहा ड्राइवर, कंडक्टर के बोलने पर दे डाली धमकी
Haryana Roadways News:- हरियाणा रोडवेज यमुनानगर डिपो की किलोमीटर स्कीम की बस के चालक के खिलाफ रोडवेज के परिचालक संदीप कुमार ने जीएम रोडवेज को शिकायत दी है. आरोप लगाए गया है कि बस को चालक करनाल तक बहुत धीमी लेकर आया. फिर समालखा में राग साइड बस लगाकर टायर बदला ,पहले धीमा बस चलाने और फिर बीच रास्ते टायर बदलने में देरी होती देख यात्रियों ने एतराज जताया, जिस पर उन्हें दूसरी बस से दिल्ली भेजना पड़ा.
इसके बाद चालक समालखा से ही बस यमुनानगर वापस ले जाने लगा उसे दिल्ली चलने के लिए कहां पर उसने नहीं माना बस को खाली ही लेकर आना पड़ा. जिससे विभाग को भी नुकसान हुआ है इस बारे में संदीप ने चालक से कहा तो वह अभद्रता करने लगा. मामले में जीएम अशोक कौशिक का कहना है की शिकायत आई है. मामला गंभीर है इसलिए इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं. मामले में से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
संदीप का कहना है कि चालक जानबूझकर बस को धीमा चलता है कभी वह बस चलाते समय फोन पर बात करने लगता है कभी वह रोकने पर अभद्रता करता है. यात्रियों को बस से नीचे उतार देता है. रविवार को वह बस लेकर आ जा रहे थे आरोप है कि चालक ने बहुत धीमी बस चलाई. और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.