Haryana Roadways: रोडवेज बस से लस्सी की बोतल नहीं उतर पाया, ड्राइवर के खिलाफ पोर्टल पर शिकायत
Haryana Roadways News:- प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए शिकायतों के पोर्टल का लोग दुरुपयोग करने लगे हैं. इसके गलत इस्तेमाल के कारण असल शिकायतों का जल्द समाधान नहीं हो पाया ऐसी ही एक शिकायत पोर्टल पर आई.
दादरी जिले के एक गांव में हरियाणा रोडवेज की बस में बिना बताए एक व्यक्ति को लस्सी की बोतल रखकर चला गया. जिस व्यक्ति ने बोतल उतारनी थी वह देरी से पहुंचा. इससे गुस्साए 4 ग्रामीणों ने पोर्टल के माध्यम से गांव में बस न रोकने की शिकायत दी.
दादरी रोडवेज विभाग द्वारा जब इन शिकायतों पर संज्ञान लिया गया तो चालक व परिचालक को बुलाया गया चालक ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा बिना बताए बस लस्सी की दो बोतल रखकर गया था. जिस गांव में बोतल उतारनी थी वहां पर व्यक्ति समय से नहीं पहुंचा जिसके कारण ग्रामीणों ने उसे व्यक्ति के ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है. वही गांव इमलोटा के ग्रामीणों ने बस स्टैंड बनवाने की मांग की थी जिसमें ग्रामीण जमीन उपलब्ध नहीं करवा सके. गांव लाड़ के ग्रामीणों ने दो मांग रखी थी जिसमें पहली मांग शेल्टर बनवाने तथा दूसरी मांग लंबे रूट के बसों के ठहराव की रखी थी लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई.