Haryana Roadways: इस डिपो ने एक बार फिर एक दिन में किया 2 और नए रूटों का संचालन देखे समय सारिणी
हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो नई बसों के आने के बाद लगातार बंद पड़े रूटों को दोबारा शुरू करने में लगा हुआ है
भिवानी डिपो पुराने रूटों को बहाल करने के साथ-साथ बहुत से नए रूटों के लिए भी बसों का संचालन किया है इसी सप्ताह भिवानी डिपो ने हरिद्वार के लिए दूसरी बस का संचालन किया था भिवानी से काफी लम्बे समय से एक ही बस का संचालन किआ जा रहा था ।
अब शुक्रवार के दिन हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो के महाप्रबंधक श्री नेत्रपाल खत्री जी ने श्री बालाजी के लिए बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किय। इस दिन ही एक और बस का संचालन हुआ है दूसरी बस भिवानी से हिसार और हिसार से सीधे जयपुर के लिए जाएगी इस बस को भी श्री नेत्रपाल खत्री जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
भिवानी- हिसार-और हिसार से जयपुर रोड पर नई बस का संचालन किया गया है जिसका टाइम टेबल नीचे दिया गया है
हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी
पायलट – गजेंद्र सिंह
परिचालक – चंद्र पाल
हिसार – भिवानी – जयपुर
वाया:- हांसी, भिवानी, दादरी, नारनौल, कोटपुतली
भिवानी से हिसार सुबह 10:30बजे
हिसार से जयपुर दोपहर 1:05बजे
भिवानी से दोपहर 3:00बजे
दादरी से दोपहर 3:50बजे
वापसी
जयपुर से हिसार
जयपुर से सुबह 7:00बजे चलेगी
Bhiwani Bus Stand Enquiry Number
भिवानी से बाला जी जाने वाली नई बस का टाइम टेबल
हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो द्वारा चलाई गई भिवानी से श्री बालाजी बस का टाइम टेबल अभी सही प्रकार से निर्धारित नहीं किया गया है इसमें बदलाव संभव है शुक्रवार को यह है बस 11:00 बजे भिवानी से बालाजी के लिए रवाना हुई थी। यह बस भिवानी से चलकर दादरी, महेंद्रगढ़ ,नारनौल ,बहरोड़, अलवर होते हुए बालाजी पहुंचेगी।
भिवानी – नारनौल – अलवर – बाला जी
वाया:- दादरी , महेंद्रगढ़ , नारनौल , बहरोड , ततारपुर , अलवर , बालाजी