Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने छात्रों के लिए चलाई, इन रूटो पर स्पेशल बस
हरियाणा :- यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज आए दिन नए रूट पर बसों का संचालन करती है। हाल ही में खबर आई है की हांसी से नवा के लिए भी एक नई बस सेवा शुरू की गई है इससे पहले यात्रियों को हंसी से नलवा जाने के लिए काफी परेशानी होती थी।
लेकिन अब रोडवेज विभाग ने हांसी से नलवा के लिए स्पेशल रोडवेज बस को शुरू किया है जो हर रोज सुबह 9:45 पर नलवा के लिए रवाना होगी। यह बस आप बस स्टैंड पर तीन नंबर बूथ से पकड़ सकते हैं। यह बस हांसी से मुजादपुर, उमरा व रतेरा होते हुए नलवा जाएगी। इसके बाद नलवा से वापस हांसी के लिए रवाना होगी।
हरियाणा रोडवेज हांसी से नलवा के लिए शुरू की गई सीधी बस सेवा
हांसी से नलवा बस सेवा शुरू करने के बाद विद्यार्थी व सामान्य यात्रियों को काफी फायदा होगा। नलवा में स्थित राजकीय महाविद्यालय व राजकीय औद्योगिक संस्थान में पढ़ने के लिए हर रोज काफी सारे विद्यार्थी हांसी से नलवा जाते हैं। लेकिन इन सभी विद्यार्थियों को नलवा जाने में काफी परेशानी होती थी।
अब विद्यार्थी समय पर अपने शिक्षण संस्थान पर पहुंच पाएंगे। इस बस सेवा के लिए रतेरा व अलवर के लोग जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि उनकी हांसी से कनेक्टिविटी कम है। इससे पहले हांसी से नलवा जाने के लिए यात्रियों को पहले तोशाम जाना पड़ता था। लेकिन अब इस रूट पर नई बस सेवा शुरू करने से सैकड़ो यात्रियों को फायदा होगा। यह बस सेवा विभाग द्वारा मंगलवार को शुरू की गई है।