Haryana Roadways: रक्षाबंधन पर महिलाओ से किराया वसूलने वाले बस चालक पर लगा जुर्माना, पढ़े पूरी खबर
Haryana Roadways:- बीते रक्षाबंधन के दिन सरकारी आदेश के बाद भी निजी बस चालक द्वारा महिलाओं से किराया वसूलने के मामले में आरटीए बहादुरगढ़ ने निजी बस चालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है. यह कार्यवाई रोहतक निवासी सीनियर सिटीजन उमेद सिंह के द्वारा सीएम विडो में शिकायत देने के बाद की गई.
पूरे मामले के अनुसार 30 अगस्त को झज्जर बस स्टैंड से बस संख्या एचआर 63 सी 8011 ढांचा बॉर्डर की ओर चली बस स्टैंड से बाहर निकलते ही कंडक्टर ने महिलाओं से किराया लेना शुरू कर दिया. जबकि रक्षाबंधन के दिन रोडवेज और प्राइवेट बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने के आदेश सरकार के द्वारा दिए गए थे.
इसी बस में रोहतक के सेक्टर 3 निवासी उमेद सिंह भी बैठे थे. उन्होंने और अन्य महिलाओं ने इसका विरोध भी किया. मामला बढ़ने पर पुलिस आई तब बस स्टाफ सवारी और बस छोड़कर भाग गया. इसी मामले की शिकायत सीएम विडो में की गई थी. अब 3 नवंबर को आरटीए ने बस चालक पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया है.
आरटीए बहादुरगढ़ ने बस संचालक को हिदायह दी कि अगर भविष्य में भी इसी तरह के कोई भी गड़बड़ी सामने आती है तब आरटीओ द्वारा इस बस का परमिट रद्द कर दिया जाएगा.