Haryana Roadways: महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए एसी बस शुरू, तीन घंटे का बचेगा समय, जानिए किराया व समय
Haryana Roadways:- अब महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ की यात्रा सुगम हो गई है राज्य परिवहन की ओर से रविवार को चंडीगढ़ के लिए महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से एसी बस सेवा शुरू की गई है. यह बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 8:40 बजे चलेगी. वहीं से चंडीगढ़ से वापसी 3 बजे चलेगी. 5 घंटे के समय में महेंद्रगढ़ पहुंच जाएगी. सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 152 डी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया अब 152 से रोडवेज बस सेवा शुरू की गई है.
इससे पहले महेंद्रगढ़ के जिले के लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए 7 से 8 घंटे लगते थे अब 152 डी से चार-पांच घंटे लगते हैं. 152 डी से बस सेवा शुरू होने से महेंद्रगढ़ के जिले के लोगों को काफी फायदा हुआ है.
अब 13 बसे जाएगी राजधानी
अब जिले से प्रदेश की राजधानी के लिए कुल 13 बसे हो गई है इनमें से पांच बसें राज्य परिवहन डिपो नारनौल से व 8 बसे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से होकर चंडीगढ़ जायेगी. एसी बसों में यात्रियों को महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ जाने के लिए 500 रुपए किराया देना होगा साधारण बसों में 360 रुपए किराया लगता है सामाजिक संगठनों ने रोडवेज महाप्रबंधक से महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से देश की राजधानी दिल्ली के लिए पांच बसों को संचालन करने की मांग की गई है.
महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से दिल्ली के लिए सुबह 5:30 बजे एक बस सेवा संचालित की गई है. सामाजिक संगठनों ने सुबह 8:40 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर बस पहुंचने पर चालक जितेंद्र व परिचालक रामबीर सीगड़ा को फूलमाला पहचान कर स्वागत किया गया. बस चलाने पर सामाजिक संगठनों ने प्रदेश सरकार व रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा का आभार प्रकट किया इस मौके पर बस स्टैंड इंचार्ज राजेश कुमार, पूर्व इंचार्ज वेदप्रकाश, मुकेश, हवासिंह, राजेंद्र, रामान्नंद, मदन, महेश, विरेंद्र, जयवीर, नितिन, भोलाराम, बाबूलाल सहित अन्य यात्री उपस्थित रहे.
लोगों की मांग को देखते हुए राज्य परिवहन के महाप्रबंधक नवीन शर्मा की ओर से रविवार महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए एसी सेवा शुरू की गई है महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन सुबह 8:40 बजे चलेगी. – राजेश कुमार, अड्डा इंचार्ज, राज्य परिवहन बस स्टैंड महेंद्रगढ़