Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में 4.28 करोड़ से बने दो नए बस स्टैंड का तीन बार निरक्षण होने के बाद भी क्यों नहीं हो रहा उद्घाटन, जाने कारण
दादरी :- कादमा और झोझूकला में काफी समय से दो बस स्टैंड बनकर तैयार हो गए हैं इन बस स्टैंड को बनाने में 4.28 करोड रुपए का खर्च आया है लेकिन अभी तक इन बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के बीच तालमेल गड़बड़ाया हुआ है,
जिस वजह से उद्घाटन में देरी हो रही है। परिवहन विभाग का तर्क है कि नवनिर्मित बस स्टैंड में काफी सारी खामियां हैं और उनके दूर हो जाने तक विभाग इन्हें अपने अधीन नहीं ले सकता है। वही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का कहना है कि बस स्टैंड में कोई भी खामियां नहीं है बेवजह बस स्टैंड उद्घाटन में देरी की जा रही है।
दादरी में नहीं हो रहा 1 साल से नए बस स्टैंड का उद्घाटन
दादरी जिले में काफी समय से कादमा और झोझूकला के लोगों को बस सेवा में दिक्कत आ रही थी इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने कादमा और झोझूकला में बस स्टैंड बनाया है। बताया जा रहा है कि कादमा बस स्टैंड के निर्माण में करीब 2.90 करोड रुपए लगे हैं
वही झोझूकला में बस स्टैंड बनाने पर 1.38 करोड़ का खर्च आया है इन दोनों जगह पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य 1 साल पहले ही पूरा हो चुका था। लेकिन अभी तक इन बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं हो पाया है। केवल कुछ ही बस है जो इन नए बस स्टैंड से संचालित की जाती है। लेकिन यात्रियों के लिए सुविधा बस स्टैंड की तर्ज पर नहीं है।
निरीक्षण के समय बताई जा रही हैं बस स्टैंड में काफी सारी खामियां
दादरी हरियाणा परिवहन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि जब तक बस स्टैंड की कमियों को दूर नहीं किया जाएगा तब तक विभाग इसको अपने अधीन नहीं लेगा। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ अश्वनी भारद्वाज का कहना है
कि झोझूकला बस स्टैंड परिवहन विभाग अपने अधीन ले चुका है और कादमा बस स्टैंड पर जो खामियां बताई गई थी उन सब को दूर करवा कर परिवहन अधिकारियों का निरीक्षण करवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग इस बस स्टैंड को अपने अधीन नहीं ले रही है।
तीन बार किया जा चुका है निरीक्षण
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झोझूकला बस स्टैंड का तीन बार निरीक्षण किया जा चुका है। हर निरीक्षण में कुछ ना कुछ खामियां निकाल कर आई हैं। इसके चलते 25 आपत्तियों की सूची पीडब्ल्यूडी को दी गई है। 1 साल के अंदर अभी मात्र 16 आपत्तियां ही दूर हो पाई हैं। अभी भी बाकी कमियां बस स्टैंड में है जब तक यह सभी कमियां दूर नहीं हो जाएंगे तब तक परिवहन विभाग इस बस स्टैंड को अपने अधीन नहीं लगा।