Charkhi Dadri : चंडीगढ़ 152 D के लिए शुरू हुई बस सेवा लेकिन , लेकिन अभी भी ये दिकत बाकी
चरखी दादरी:- 5 दिन रुकने के बाद गुरुवार को बस रोजाना की तरह दादरी डिपो से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई. हालांकि, शुक्रवार को भी दिल्ली में बाढ़ के कारण पिछले पांच दिनों से चंडीगढ़ और दिल्ली रूट पर बस सेवाएं बंद होने से दादरी रोडवेज डिपो को 7.5 लाख का नुकसान हुआ। वही यात्रा के लिए सुलभ साधन नहीं मिलने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि दिल्ली समेत प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात के कारण दादरी डिपो की कई बसों का संचालन बंद हो गया है. इससे विभाग को प्रतिदिन डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो रहा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि गुरुवार से दादरी चंडीगढ़ रोड पर बस सेवा बहाल कर दी गई है. डिपो अधिकारियों ने यात्रियों को चंडीगढ़ ले जाने का दावा किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी बस अड्डे से दिल्ली के लिए बसें नहीं भेजी गई हैं.
बता दें कि जिले के यात्रियों के लिए लंबी दूरी की यात्रा को आसान और आरामदायक बनाने के लिए रोडवेज विभाग दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर 20 बसें संचालित करता है. पांच दिन पहले प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनने के साथ ही चंडीगढ़ के अलावा दिल्ली रोड पर भी बस सेवा बाधित है. विभाग ने दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली 11 बसों को अंबाला तक सीमित कर दिया था. वहीं शुक्रवार से बसें अंबाला से आगे चंडीगढ़ पहुंचना शुरू हो गईं. वहीं, जलभराव के कारण दिल्ली के लिए रोजाना चलने वाली 9 बसों को बहादुरगढ़ तक जाने की अनुमति दी गई है. यह निर्देश शुक्रवार को भी जारी रहे.
रोजाना एक हजार यात्री चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए सफर करते हैं
दादरी बस स्टैंड परिसर से दिल्ली के लिए पहली बस सुबह 4 बजे, चंडीगढ़ के लिए 4:40 बजे चलती है. इसके बाद देर रात तक 20 बसों का संचालन होता है. इस प्रकार दादरी रोडवेज डिपो से इन रूटों पर एक हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं.
बारिश और बाढ़ के कारण डिपो की बसें निर्धारित रूटों पर नहीं पहुंच पा रही हैं. जिससे प्रतिदिन डेढ़ लाख का नुकसान हो रहा है. शुक्रवार से चंडीगढ़ की बस सेवा बहाल कर दी गई है.
दीपक कुमार, यातायात प्रबंधक, दादरी डिपो.