Chandigarh News: चंडीगढ़ की AC बसों में लगेगा साधारण बस का किराया, 16 दिसंबर से लागू होगा आदेश

चंडीगढ़ :- हर रोज हजारों यात्री हरियाणा रोडवेज बस से सफर करते हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें हर रोज बस से सफर करना होता है। ऐसे में लोग हर रोज टिकट कटवाने की बजाय पास का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग मासिक पास बनवाते हैं तो कुछ 6 महीने का पास एक साथ बनवा लेते हैं।

Electric Buses

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की 160 एसी बस में पास बनवाने पर पहले व्यक्ति को ₹900 महीना देना होता था जबकि नॉन एसी बस में पास बनवाने पर केवल ₹700 खर्च होते थे। सरकारी कर्मचारी, छात्र ज्यादातर यह पास बनवाते हैं। इन यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

See also  Top 5 bus stands of Haryana Roadways which look like foreign bus stands in appearance and Cleanliness

16 दिसंबर से ऐसी बस में भी नॉन एसी जितना किराया लगेगा, यानी 16 दिसंबर से नॉन एसी बस की तरह एसी बस में केवल ₹700 में पास बनकर तैयार हो जाएगा। गुरुवार को परिवहन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और कहा था कि 15 फरवरी 2024 तक यह नियम लागू रहेगा। इसके बाद ऐसी और नॉन एसी बस का किराया फिर से अलग-अलग किया जाएगा।

अब से यात्रियों को ऐसी बस में काम देना होगा किराया

परिवहन विभाग का कहना है की सीटीयू की 80 इलेक्ट्रिक और 80 CNG की मिनी बसों में हीटिंग सिस्टम नहीं है। इन बसों में केवल एसी सिस्टम है जिस वजह से गर्मियों में इन बसों का किराया ज्यादा होता है। वहीं सर्दियों में ऐसी को बंद कर दिया जाता है इसलिए 16 दिसंबर से 15 फरवरी तक यात्रियों को ऐसी बस में नॉन एसी बस का किराया देना होगा।

See also  Roadwaya News: खुसखबरी हरियाणा रोडवेज में सफर होगा सस्ता चार्जिंग से चलेंगी बस , इसी महीने आपके डिपो से होगी शुरुवात

इस नए नियम के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा। जो व्यक्ति रोजाना बस से सफर करता है और पास बनवाता है उनको अब ₹200 का लाभ होगा। क्योंकि पहले ऐसी बस में एक व्यक्ति को ₹900 का किराया देना होता था लेकिन अब पास बनवाने के लिए केवल ₹700 देने होंगे।

ट्राइसिटी रूट पर वर्तमान दाम

दूरी नॉन-एसी बस एसी बस

पांच किलोमीटर तक 10 15

पांच से 10 किलोमीटर तक 20 25

10 किलोमीटर से ज्यादा 25 30

(16 दिसंबर से 15 फरवरी तक एसी बस में भी नॉन-एसी बस का किराया लगेगा)

रोजाना के बस पास

नॉन-एसी बस: 60 (प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन)

See also  Roadways News : हरियाणा रोडवेज के राजस्व में हो रहा है लाखों का नुकसान, बल्लभगढ़ में चल रहा ये काम , अभी देखे

एसी बस: 75 (प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन)

(16 दिसंबर से 15 फरवरी तक रोजाना के पास दोनों बसों के लिए 60 रुपये में बनेंगे)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker