हरियाणा रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों को किराया देकर करना होगा सफर
नारनौल :– 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं। इस बार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा रोडवेज में सफर करने पर जेब से किराया देना होगा। नारनौल डिपो में किराए को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
हालांकि निदेशालय की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी हुआ है जो महाप्रबंधकों को एचटेट परीक्षा के लिए भेजा गया है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो और तीन दिसंबर को लाने के लिए आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
दो और 3 दिसंबर को नारनौल में होगी एचटेट की परीक्षा
शनिवार के दिन यानी 2 दिसंबर को शाम के समय होने वाली परीक्षा में लगभग 3410 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। 3 दिसंबर को सुबह होने वाली परीक्षा में लगभग 6954 और शाम को 2468 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। हर केंद्र में 310 विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए नारनौल बस स्टैंड में नागरिक अस्पताल के पास मौजूद रन बसेरों में ठहरने का आयोजन किया गया है। इसके अलावा विद्यार्थी धर्मशाला में भी ठहर सकते हैं।
शहर के अंदर मौजूद स्कूलों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
इस बार हरियाणा पात्रता परीक्षा शहर के अंदर आयोजित की गई है जिस वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी। विद्यार्थी ऑटो व निजी वाहन से आसानी से परीक्षा केंद्र में पहुंच सकते हैं। परीक्षा के लिए नारनौल में 12 और महेंद्रगढ़ में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए नारनौल के केंद्र में नायब तहसीलदार व महेंद्रगढ़ में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर तहसीलदार मदन लाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। परीक्षा को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। हर केंद्र में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं। यातायात के लिए नाके लगाए गए हैं। वहीं थाना प्रबंधकों, चौकी इचांर्ज, होटल, ढाबा, धर्मशाला, पीजी, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड को चेक करने के निर्देश दिए हैं।