हरियाणा रोडवेज भिवानी ने सीधे हरिद्वार के लिए शुरू की दूसरी बस सेवा जाने क्या होगा टाइम टेबल
भिवानी : हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो से हरिद्वार के लिए सिर्फ एक ही बस सेवा काफी लम्बे समय से चल रही है लेकिन काफी समय से यात्रियों की दूसरी बस के लिए डिमांड की जा रही थी क्योंकि एक बस के अंदर जय्दा यात्री होने के कारण भीड़ हो जाती थी।
हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो के महाप्रबन्धक डॉक्टर नेत्रपाल खत्री ने भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए दूसरी बस सेवा को सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया उन्होंने बताया की यह सेवा प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे शुरू होगी।
भिवानी से हरिद्वार के लिए ये रहेगा टाइम टेबल
भिवानी डिपो के महाप्रबंधक डॉ नेत्रपाल खत्री ने कहा कि गंगा दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा उन्होंने बताया की भिवानी से हरिद्वार की एक बस सुबह 9:00 बजे चलती है उसके बाद कोई भी बस हरिद्वार के लिए भिवानी से नहीं थी. अब यह बस सुबह 11:00 बजे चलाई गई है जो की 12:20 पर रोहतक होते हुए 2.34 पर पानीपत, शामली के रास्ते हरिद्वार पहुंचेगी। इसके बाद वहां पर रात्रि रात्रि ठहराव रहेगा इसके बाद अगले दिन वापसी में हरिद्वार से सीधे भिवानी के लिए यह बस सुबह 8:30 बजे चलेगी शामली हरिद्वार पानीपत होते हुए भिवानी पहुंचेगी। आज सुबह यह बस करीबन 50 यात्रियों को लेकर भिवानी से रवाना हुई।
प्रशासन की मांग पर धार्मिक स्थलों के लिए चलाई जा रही बस सेवा
Bhiwani Bus Stand Enquiry Number लिए लिंक पर क्लिक करे
हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो के जनरल मैनेजर डॉक्टर नेत्रपाल खत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह भी बताया कि भिवानी डिपो से लगातार प्रशासन बस की मांग हो रही थी। भिवानी डिपो लंबे रूटों पर बस सेवा का संचालन लगातार कर रहा है पर्यटन स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी बस चलने का हर प्रयास किया जा रहा है
इसके अलावा नई बसों के आने के बाद भिवानी डिपो ने काफी नए रूट पर बस चलने का काम किया है भिवानी बस स्टैंड से मेरठ, भिवानी से डबवाली, भिवानी से मुरादाबाद, भिवानी से हरिद्वार ,भिवानी से यमुनानगर ,इसके अलावा काफी समय से बंद पड़े रूटों को भी दोबारा से शुरू किया गया है