Haryana Roadways Bus Stand : हरियाणा का यह बस स्टैंड देता है एयरपोर्ट वाली सभी फीलिंग देखे साफ सफाई के साथ और क्या है खासियत

हरियाणा रोडवेज ने लगभग सभी बस स्टैंड को बदल दिया है पहले बस स्टैंड शहर के अंदर होते थे लेकिन हरियाणा सरकरार ने सभी बस स्टैंडो को शहर से बहार बना दिया है और अब जो बस स्टैंड बन रहे है वह काफी सुन्दर ,सभी सुविधाओं के साथ बन रहे है फ़िलहाल में पानीपत के नया बस स्टैंड बहुत जल्द शुरू होने वाला है सभी कार्य पुरे हो चुके है

बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन , और एयरपोर्ट को साफ़ रखना हमारी सभी की जिमेदारी होती है क्योकि ये सभी पब्लिक प्लेस है यंहा पर एक इंसान साफ़ सफाई नहीं रखा सकता है इन स्थानों पर जाने वाले सभी यात्रिओ को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
See also  Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज का E-ticketing system फेल, जानें क्या है पूरा मामला

झज्झर बस स्टैंड की साफ सफाई के साथ ये है खास बातें

ज हम ऐसे है बस स्टैंड के बारे में बात करेंगे जंहा की साफ़ सफाई में आम जनता का महत्मपूर्ण योगदान है यह बस स्टैंड छेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा भी है लोगो का तो यहाँ तक कहना है की यह बस स्टैंड एयरपोर्ट की तरह फीलिंग देता है

See also  Haryana Roadways: अब हरियाणा रोडवेज में इन लोगो के धूमपान करने पर लगेगा 70 हजार रुपए जुर्माना, पढ़े पूरी खबर

हरियाणा रोडवेज झज्झर का नया बस स्टैंड सभी बस स्टैंडो से बड़ा है और दिखने में भी काफी आकर्सक है यंहा की साफ़ सफाई कर्मचारीओ के साथ आम जनता भी रखती है

झज्झर बस स्टैंड काफी बड़ा है और सफाई के मामले में मेट्रो स्टेशन से भी साफ़ है यंहा पर यात्रिओ को बैठने के लिए काफी सुविधा दे रही है
पुरे बस स्टैंड पर कमरे लगाए गए हैं पिने के लिए साफ़ और सुद्ध पानी और बाटरूम भी काफी साफ़ और सुथरे बनाये गए हैं और सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है

झज्जर बस स्टैंड से मिलने वाली बसों की कुछ मुख्य सेवाएं

झज्जर बस स्टैंड शहर से बहार बनाया गया है जंहा से रेवाड़ी , गुडगाँव , आगरा , मथुरा , सोहना , पलवल , रोहतक , दादरी , भिवानी , लोहारू , के अल्वा दिल्ली चंडीगढ़ , पंजाब , हिमाचल के लिए भी बस सर्विस मिलती है

See also  Haryana Roadways No.1 : Know why Haryana Roadways Buses is special

Jhajjar Bus stand enquiry Number

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker