Govt Employees Salary Hike: सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले, सैलरी में होने वाला है तगड़ा इजाफा अभी देखे सरकार का प्लान
चंडीगढ़ :- केंद्र कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर आने वाली है। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया जाएगा। सभी कर्मचारी आठवां वेतन आयोग की मांग कर रहे हैं। यदि सरकार आठवां वेतन आयोग को लेकर फैसला लेती है तो कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉइंट कंसल्टिव मशीनरी फॉर सेंट्रल गवर्नमेंट एम्पलाइज की नेशनल काउंसिल के सेक्रेटरी ने भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी को एक पत्र लिखा है जिसमें हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन होता है के बारे में बताया गया है ।2014 में सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था। अब उसको 10 साल पूरे हो गए हैं। इसलिए जल्द से जल्द अब आठवां वेतन आयोग लागू होगा। आठवां वेतन आयोग लागू होने से केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक पे अलाउंस में इजाफा किया जाएगा ।
केंद्र कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा, जल्द लागू हो सकता है आठवां वेतन आयोग
इस साल जब बजट पेश किया गया था उस दौरान भी आठवां वेतन को लेकर मुद्दा उठाया गया था। लेकिन वित्त मंत्री ने आठवां वेतन आयोग की बात को खारिज कर दिया। अब नई सरकार का गठन हो चुका है। इसलिए एक बार फिर से इस बात को रखा जाएगा, ताकि कर्मचारियों को उनका हक मिल सके। आठवां वेतन लागू होने से लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा और उनकी सैलरी में इजाफा किया जाएगा।