Roadways News: लोकसभा चुनावों के लिए फोर्स लाएगी फरीदाबाद रोडवेज की बसें , रूट पर बसों के फेरे होंगे कम
फरीदाबाद :- भारत में लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। हरियाणा में 25 मई को लोकसभा चुनाव का आयोजन होगा। लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने के लिए अंबाला और रोहतक से सीआरपीएफ के जवान को फरीदाबाद लाया जा रहा है।
इन फोर्स को फरीदाबाद लाने में हरियाणा रोडवेज की चार बसें लगी है ।अंबाला की दो बस मंगलवार को 103 जवानों को लेकर फरीदाबाद पहुंची है और रोहतक वाली दो बसें बुधवार सुबह तक जवानों को लेकर फरीदाबाद पहुंची है।
लोकसभा चुनाव के लिए फरीदाबाद में लाई गई सीआरपीएफ की फोर्स
हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक का कहना है कि उन्हें सोमवार को आदेश मिले थे कि अंबाला न रोहतक से चुनाव के लिए फोर्स लानी है ।इसीलिए चार बसों को अंबाला और रोहतक भेजा गया है ।दो बस अंबाला से और दो बस रोहतक से फोर्स को लाएंगी ।
अंबाला से 130 जवानों को फरीदाबाद पहुंचाया गया है। वहीं रोहतक से भी जवान फरीदाबाद ले गए हैं। चुनाव के बाद फोर्स को वापस अंबाला और रोहतक भेजा जाएगा ।
इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को पुलिस स्टेशन लाने ले जाने के लिए स्कूल की 400 बसों की मांग की गई है ।चुनाव होने से पहले बसों की लिस्ट तैयार की जाएगी ,ताकि चुनाव के समय किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।