Ambala News: अंबाला शहर के अंदर बने बस स्टैंड की हालत हुई खस्ता , यात्री परेशान
अंबाला :- अंबाला सिटी में 5 साल पहले एक नया बस अड्डा बनाया गया था ,जिसके निर्माण में करीब 18 करोड रुपए खर्च हुए थे। इस बस अड्डे का नाम पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर रखा गया था।
इस बस अड्डे का उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया गया था ।लेकिन इतना जल्दी इस बस अड्डे की हालत इतनी खराब हो जाएगी किसी को उम्मीद नहीं थी ।इतनी लागत से बनाया गया बस अड्डा अवस्थाओं से भरा हुआ है।
अंबाला बस अड्डे की हालत हुई खराब
सुषमा स्वराज बस अड्डे पर बने मॉडर्न शौचालयों की हालत खराब हो चुकी है। यहां पर दो पुरुष शौचालय बने हुए हैं, जिसमें से एक शौचालय की दीवार पर लगे शीशे टूटे हुए हैं और टूटी भी खराब है ।वहीं दूसरे शौचालय की हालत पहले से भी ज्यादा खराब है।
दूसरे शौचालय की तो फॉल सीलिंग भी टूट कर गिर रही है। दोनों शौचालय में पूरी तरह से गंदगी जमी पड़ी है ।इतना बुरा हाल होने के बावजूद भी किसी कर्मचारी या अधिकारी का यहां कोई ध्यान नहीं है। सभी लोग इतना गंदा शौचालय इस्तेमाल कर रहे हैं ।अधिकारियों से उम्मीद है कि जल्द से जल्द बस अड्डे की खराब स्थिति को ठीक किया जाए ताकि यहां मौजूद यात्रियों को कोई परेशानी ना हो।