Sonipat News: हैप्पी कार्ड के लिए 1829 आवेदन करने वालो में से 880 को प्राप्त हुए, बाकी को करना होगा इंतजार
गोहाना :- हरियाणा में गरीब लोगों की सहायता के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का नाम अंत्योदय परिवार परिवहन योजना है। इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की तरफ से एक कार्ड दिया जाता है, जिसे हैप्पी कार्ड के नाम से जाना जाता है।
अभी तक हरियाणा में लाखों लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। वहीं अगर हम गोहाना की बात करें तो गोहाना में 1829 लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। इनमें से 880 व्यक्तियों को हैप्पी कार्ड दिए जा चुके हैं। आवेदन करने के बाद व्यक्ति को एक ओटीपी दिया जाता है ,जिसे दिखाकर व्यक्ति बस स्टैंड से अपना कार्ड ले सकता है।
अंत्योदय परिवार के लोगों को मिलेगा हैप्पी कार्ड
हरियाणा में चलाई गई इस योजना का लाभ केवल अंत्योदय परिवार के व्यक्ति उठा सकते हैं। इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की सालाना आय ₹1 लाख से कम है। साथ ही व्यक्ति का हरियाणा का निवासी होना जरूरी है ।इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति साल में हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकता है।
आवेदन करने के बाद व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज की तरफ से एक स्मार्ट कार्ड दिया जाता है ।यह कार्ड लेने के लिए व्यक्ति को ₹50 शुक्ल का भुगतान करना जरूरी है। हैप्पी कार्ड बनने के बाद कार्ड को ई टिकटिंग प्रणाली से जोड़ दिया जाता है ।व्यक्ति इस कार्ड को दिखाकर हरियाणा में कहीं भी मुफ्त सफर कर सकते हैं। 1000 किलोमीटर तक मुफ्त सफर के बाद व्यक्ति को किराया देना होगा।
हजार किलोमीटर तक कर सकते हैं मुफ्त सफर
रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि आवेदन करने के बाद जब व्यक्ति का हैप्पी कार्ड बन जाएगा तब उनके द्वारा दर्ज दिए गए मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा जिसमें एक ओटीपी होगा। यह ओटीपी एक महीने तक मान्य होगा।
व्यक्ति ओटीपी दिखाकर बस स्टैंड से अपना हैप्पी कार्ड ले सकता है ।हैप्पी कार्ड लेने के लिए व्यक्ति को पंजीकरण नंबर, मोबाइल नंबर ,पैन कार्ड, परिवार पहचान पत्र ,आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज को जमा करवाना जरूरी है। साथ ही ₹50 की फीस भी व्यक्ति को देनी होगी। इसके बाद ही व्यक्ति को हैप्पी कार्ड दिया जाएगा।