Roadways News: हरियाणा के इस शहर के बस स्टैंड पर जल्द बनेगा इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग स्टेशन
अंबाला :- पिछले साल हरियाणा के 9 जिलों में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने का ऐलान किया गया था। इस साल अभी तक तीन या चार जिले में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है। अंबाला सिटी में भी 50 इलेक्ट्रिक बस शामिल की जाएंगी। इससे पहले अंबाला सिटी बस स्टैंड पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
विभाग की तरफ से 18061 रुपए का बजट जारी किया गया है। इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने का सामान डलवाना शुरू हो गया है ।जल्द ही अब काम शुरू होगा। सबसे पहले थड़ा बनाया जाएगा, उसके बाद जो जगह चुनी गई है उस पर फेसिंग होगी। फेंसिंग के साथ अर्थिंग की जाएगी और बाद में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर किराए पर लेकर रखा जाएगा।
अंबाला बस स्टैंड पर जल्द बनेंगे चार्जिंग पॉइंट
इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए 220 केवीए के कनेक्शन की जरूरत होती है। इसके लिए पहले ही बिजली निगम को 3 लाख ₹8000 रुपए दिए जा चुके हैं। जल्द बिजली निगम रोडवेज को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।
इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए जब चार्जिंग स्टेशन का निर्माण हो जाएगा उसके बाद 50 इलेक्ट्रिक एसी बस को बड़े में शामिल किया जाएगा। पहले ट्रायल के लिए पांच इलेक्ट्रिक बस आएंगी। उसके बाद धीरे-धीरे बाकी बसों को लाया जाएगा। बसों के संचालन के लिए एक सर्वे की फाइल तैयार की गई है जिसे महाप्रबंधक को सौंपा गया है। इलेक्ट्रिक बसों को आसपास के रूट पर चलाया जाएगा।