Jind News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में नहीं है कोई भी AC बस, जल्द होंगी शामिल गरमी से मिलेगी राहत
जींद :- हरियाणा में दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ती जा रही है। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग डिपो में नई AC बस शामिल करने की तैयारी में है।
जींद डिपो में अभी तक कोई ऐसी बस शामिल नहीं हुई है ।यात्रियों को गर्मी के कारण काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में अधिकारी डिपो में AC बस चलाने की मांग कर रहे हैं ।उम्मीद है कि जल्द ही डिपो में ऐसी बस शामिल की जाएगी ।
जींद डिपो में शामिल नहीं हुई AC बस
हरियाणा के कुछ जिले में AC बसों का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक जींद डिपो में एक बस को शामिल नहीं किया गया है। साधारण बस में गर्मी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पिछली बार जींद डिपो में पांच AC बसों को शामिल करने की डिमांड की गई थी। लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है।
पिछले साल की गई थी मांग
जींद डिपो में पिछले साल अप्रैल की शुरुआत में मुख्यालय से एक बस की मांग की गई थी। केवल जिद ही नहीं बल्कि और भी काफी सारे डिपो में ऐसी बसों की डिमांड की गई थी। जींद डिपो में कुल पांच ऐसी बस की डिमांड हुई थी।
मुख्यालय ने बस की डिमांड पूरा करने से पहले 10 रूट का प्लान तैयार करने को कहा था। प्लान तैयार होने के बाद भी अभी तक AC बस की सुविधा नहीं दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही डिपो में ऐसी बसों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।