Kaithal News: जेब में रखो ये स्मार्ट कार्ड , पूरे हरियाणा में रोडवेज से करें फ्री सफर
कैथल :- पिछले महीने हरियाणा में एक नई योजना को शुरू किया गया था ।इस योजना का नाम अंत्योदय परिवार परिवहन योजना रखा गया था। इस योजना के तहत आवेदन करने पर व्यक्ति को हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से एक हैप्पी कार्ड दिया जाता है, जिसकी सहायता से व्यक्ति हरियाणा रोडवेज बस में हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकता है।
हैप्पी कार्ड योजना के तहत बनाए गए स्मार्ट कार्ड को एटीएम की तर्ज पर बनाया गया है। इन कार्डों को सभी ई टिकटिंग मशीनों से जोड़ा जाएगा। नंबर डालने के बाद निशुल्क टिकट काटे जाएंगे और यात्रियों को सफर करने में कोई परेशानी नहीं होगी। कैथल के नए बस स्टैंड पर 2 दिन पहले ही लोगों को कार्ड मिलना शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर दिन प्रतिदिन लाभार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है ।
कैथल में हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से लोगों को मिले हैप्पी कार्ड
जिन भी लोगों ने सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत आवेदन किया है उन सभी लोगों को सरकार की तरफ से पहले सूचना दी जा रही है। उसके बाद ही व्यक्ति को स्मार्ट कार्ड दिया जा रहा है। स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर पर ओटीपी रिसीव होगा और उस ओटीपी को जमा करवाने के बाद ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा।
मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी 30 दिन तक वैलिड रहेगा। अभी तक करीब 10000 लाभार्थियों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है। सरकार की तरफ से जारी किए गए हैप्पी कार्ड को लेने के लिए व्यक्ति को ₹50 की फीस देना अनिवार्य है। इस योजना के तहत केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी सालाना आय ₹1 लाख से कम है। हैप्पी कार्ड मिलने के बाद व्यक्ति साल में हजार किलोमीटर तक मुफ्त सफर कर सकता है।