Gurgaon News: गुरुग्राम से माता वैष्णो देवी के लिए चलेंगी स्पेशल बसें सबसे पहले यहाँ देखे टाइम टेबल और रूट
गुरुग्राम :- नवरात्रि शुरू होने वाली है ।ऐसे में ज्यादातर श्रद्धालु नवरात्रों में वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते हैं। वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा रोडवेज विभाग ने गुरुग्राम डिपो से वैष्णो देवी के लिए एक स्पेशल बस सर्विस शुरू करने का प्लान किया है।
पहले भी रोडवेज की तरफ से गुरुग्राम डिपो से एक बस जम्मू कटरा तक चलाई जा रही है। लेकिन नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से 9 दिन अलग एक बस का संचालन करने का प्लान बनाया गया है।
गुरुग्राम से वैष्णो देवी के लिए एक और बस होगी रवाना
फिलहाल जो बस गुरुग्राम से कटरा के लिए चलाई जा रही है वह बस गुरुग्राम से दिल्ली, आईएसबीटी, पानीपत, करनाल, पिपली, अंबाला, लुधियाना से होते हुए कटरा जाती है ।यह बस दोपहर को 12:00 बजे गुरुग्राम बस अड्डे से कटरा के लिए रवाना होती है, जो अगले दिन सुबह करीब 4:30 बजे कटरा पहुंचती है। वहां से वापसी में यह बस दोपहर 1:30 बजे कटरा से रवाना होती है जो अगली सुबह 6:30 बजे गुरुग्राम पहुंचती है ।
जल्द जारी होगा टाइम टेबल और रूट
नवरात्रों में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से एक अस्थाई बस नौ दिनों के लिए गुरुग्राम से वैष्णो देवी के लिए चलाई जाएगी। इस बस के टाइम टेबल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि जल्द ही इस नई बस का रूट और टाइम टेबल विभाग द्वारा जारी किया जाएगा। गुरुग्राम डिपो के इंस्पेक्टर का कहना है कि यात्रियों के रुझान और संख्या को ध्यान में रखते हुए ही यह अन्य बस शुरू की जाएगी। यह बस चंडीगढ़ होकर वैष्णो देवी के लिए रवाना होगी। इस नए बस के संचालन से नवरात्रों में वैष्णो देवी जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा।