हरियाणा रोडवेज के परिचालक नरेंद्र कुमार ने यात्रियों से भरी बस को कैसे बचाया, रोहतक में किया गया समानित
रोहतक :- हरियाणा रोडवेज की पलवल चंडीगढ़ रूट पर जाने वाली बस को चलाने वाले ड्राइवर की अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई। ड्राइवर को घरौंडा के नजदीक पहुंचते ही हार्ट अटैक आ गया। ऐसे में बस अनियंत्रित हो गई और यात्रियों में अफरा तफरी मच गई ।
इस मौके पर सवारी के लिए हरियाणा रोडवेज के परिचालक एक फरिश्ता बनकर आए। नरेंद्र कुमार ने अपने सूझबूझ और समझदारी से चालक और बस दोनों को संभाला ।
परिचालक ने सूझबूझ से बचाई 30 यात्रियों की जान
पलवल चंडीगढ़ रूट पर रोडवेज बस को चलाने वाले ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से करीब 30 सवारी की जान खतरे में पड़ गई। ऐसे में नरेंद्र कुमार ने अपने सूझबूझ से 4 किलोमीटर तक बस को नियंत्रण में रखा। इस बहादुर कार्य के लिए हरियाणा रोडवेज की रोहतक यूनियन ने नरेंद्र कुमार को सम्मानित किया ।
डिपो प्रधान दिनेश सैनी से उनके साहस व धैर्य को देखते हुए उन्हें भविष्य में भी बहादुरता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया, सा ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र कुमार बाकी सभी कर्मचारियों के लिए भी एक बहुत बड़ा उदाहरण है। सभी को सीखना चाहिए कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य रखकर हम हर सफल कम कर सकते हैं
।वहां मौजूद लोगों ने नरेंद्र को सम्मानित किया और उन्हें ट्रॉफी दी ।यूनियन की तरफ से सरकार से भी निवेदन किया गया कि इस प्रकार के बहादुर कार्य करने पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए। इससे व्यक्ति के साहस को और ज्यादा सराहना मिलती है।