Karnal News: करनाल में इलेक्ट्रिक बसों में यात्री और चालक परिचालक परेशान, सही जगह नहीं उतर पा रहे यात्री
करनाल :- करनाल में कुछ समय पहले इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया था। लेकिन इलेक्ट्रिक बस में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इलेक्ट्रिक बस में कोई भी रूट मैप नहीं लगाया गया है ,जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
बहुत से यात्री बस में चढ़ने से पहले पूछ रहे हैं कि क्या यह बस नए बस अड्डे पर जाएगी। कुछ लोग कंडक्टर से बोल रहे हैं मुझे महात्मा गांधी चौक तक उतार देंगे ।यह बस रास्ते में कहां-कहां रुकेगी। लेकिन कंडक्टर के पास इन सब बातों का जवाब नहीं है।
इलेक्ट्रिक बस में नहीं लगा है कोई भी रूट मैप
इलेक्ट्रिक बस में चढ़ने वाली यात्रियों के सवाल बहुत ज्यादा है लेकिन इलेक्ट्रिक बस में ऑटोमेटिक खिड़की का दरवाजा अपने आप बंद हो जाता है, जिस वजह से यात्री दरवाजे में फंस जाते हैं।
वहीं कुछ लोग जो बाहर खड़े आवाज लगाते हैं उन्हें जवाब मिलने में परेशानी होती है। इलेक्ट्रिक बस के अंदर और बाहर कहीं भी रूट मैप नहीं लगा है ।ऐसे में यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्रियों को हो रही है परेशानी
करनाल रोडवेज बेड़े में पांच इलेक्ट्रिक बस को शामिल किया गया था ।इन बसों को करनाल कुंजपुरा मार्ग पर चलाया गया है ।इस बस को करनाल में 15 प्रमुख चौराहों पर रोका जाता है ।पुराना बस अड्डा और कुंजपुरा बस टर्मिनल से हर 20 मिनट में बस का संचालन होता है।
लेकिन बस के अंदर और बाहर रूट मैप न होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है। करनाल में शामिल हुई इन इलेक्ट्रिक बसों में पहले एक सप्ताह यात्रियों को फ्री सुविधा दी गई थी ।पहले दिन इलेक्ट्रॉनिक बस में करीब डेढ़ हजार यात्रियों ने सफर किया था ।वहीं अंतिम दिन वीरवार को करीब 3800 लोगों ने निशुल्क सफर का आनंद लिया था।