Haryana News: हरियाणा ग्रुप डी में नही हुआ सलेक्शन , रोडवेज में 10 वी पास वालो के लिए एक और बेहतरीन मौका
चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा अलग-अलग पद पर भर्ती की जाती है। हाल ही में खबर आई है कि हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है ।इस बार कुल 43 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। 12 मार्च के बाद किया गया आवेदन अमान्य माना जाएगा ।आईए जानते हैं कौन-कौन कर सकता है आवेदन।
हरियाणा रोडवेज ने अप्रेंटिस पद पर निकली भर्ती
हरियाणा रोडवेज में अप्रेंटिस के 43 पद पर निकली भर्तियों पर आईटीआई के साथ दसवीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है ।इन पदों में 13 पद मोटर मैकेनिक, 12 पद डीजल मैकेनिक, दो पद चित्रकार, तीन पद बढई, एक वेल्डर ,10 बिजली मिस्त्री ,एक कोपा एक पद टर्नर का शामिल है। इन पदों पर आवेदन 1 मार्च से शुरू हो गए हैं। वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च शाम 5:00 बजे तक है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
हरियाणा रोडवेज पर निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके एक खाता बनाना होगा और साइट पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी और शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के बारे में भी जानकारी देनी होगी।
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा। यह सब करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म को सबमिट करना होगा ।इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है ।यह आवेदन बिल्कुल निशुल्क रखे गए हैं।