Jind News: खुखबरी चंडीगढ़ रूट हुआ बहाल , लेकीन पंजाब रूट अभी भी बंद, यात्री परेशान
जींद :- काफी समय से हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की बस पंजाब के लिए बंद की गई है। पंजाब बॉर्डर बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले तीन सप्ताह से काफी सारे रूट डायवर्ट किए गए हैं, जिससे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामान करना पड़ रहा है ।
कुछ समय पहले किसान आंदोलन खत्म होने से सभी रास्ते खोल दिए गए हैं। लेकिन अभी भी संगरूर, लुधियाना व पटियाला वाला रास्ता बंद पड़ा है ।रोहतक, गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, गंगानगर जैसे रूट भी काफी समय के लिए बंद किए गए थे। लेकिन हरियाणा रोडवेज की बस एक बार फिर से इन सभी रूट पर शुरू कर दी गई है
जींद से चंडीगढ़ की बस सेवा हुई शुरू
किसान आंदोलन के कारण हरियाणा रोडवेज के राजस्व में लाखों का नुकसान हुआ है। बसों को डाइवर्ट करने से यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में काफी समय खर्च करना पड़ा। वही बस को भी ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करना पड़ा। जींद से चंडीगढ़ जाने वाली यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है ।
किसान आंदोलन के चलते पिछले तीन सप्ताह से चंडीगढ़ रूट डायवर्ट किया गया था जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। पहले चंडीगढ़ जाने वाली सभी बस वाया बलदेव नगर व नारायणगढ़ होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी,
जिससे यात्रियों को 5 घंटे से भी ज्यादा का सफर करना पड़ता था। जबकि पिहोवा अंबाला रास्ते से यात्रियों को केवल 4:30 घंटे का समय लगता है। बताया जा रहा है कि जींद से चंडीगढ़ रूट को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे यात्रियों ने राहत की सास ली है।
जींद बेड़े में शामिल हुई 11 नई बस
जींद से चंडीगढ़ रूट पर 15 से भी अधिक बस जाती हैं। 2 मार्च को जींद डिपो में 11 नई बस शामिल की गई है ,जिनके बाद डिपो में रोडवेज बसों की संख्या 200 हो गई है। इन सभी बसों को जल्द ही नए रूटों पर चलाया जाएगा। अभी इन बस की कागजी कार्रवाई, पासिंग, परमिट व फास्ट टैग का काम बाकी है।