ROHTAK NEWS: रोहतक में यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले, मात्र 10 रूपए में इस दिन से शुरू होंगी इलेक्ट्रिक बसें
रोहतक :- हरियाणा के हर जिले में यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके इसलिए हरियाणा रोडवेज विभाग आए दिन कुछ नया प्रयास करने में जुटी रहती है। आए दिन हरियाणा रोडवेज विभाग यात्रियों के फायदे के लिए बेड़े में नई बसों को शामिल करती है।
हरियाणा के रोहतक जिले में भी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश सरकार ने 1 साल पहले शहर में 50 ऐसी इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना बनाई थी। 15 मार्च से शहर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी।
रोहतक से मथुरा वृंदावन के लिए बस सेवा शुरू
किसान आंदोलन के चलते हरियाणा रोडवेज की काफी बस बंद पड़ी है। वहीं कुछ समय से रोहतक से मथुरा वृंदावन जाने वाली बस भी बंद की गई है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि यह बस एक बार फिर से शुरू की गई है। यह बस हर रोज सुबह 10:00 बजे मथुरा वृंदावन के लिए रवाना होगी।
वहीं चंडीगढ़ जाने वाली बसों को भी दोबारा से शुरू किया गया है। लेकिन इन सभी बस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है ।इसी बीच यात्रियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि रोहतक में 15 मार्च से नई इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी।
रोहतक बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बस
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का काम पिछले 3 महीने से चल रहा है ।बसों को चार्ज करने के लिए बस स्टैंड पर चार्जिंग पॉइंट बनाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि 15 मार्च तक बेड़े में नई ऐसी इलेक्ट्रिक बस शामिल हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। इन बसों में यात्रियों को कम किराया देना होगा और पर्यावरण में भी प्रदूषण की मात्रा कम होगी।