Kaithal News: पंजाब रोडवेज ने बसों का शुरू किया संचालन , यात्रियों ने ली राहत की सांस
कैथल :- काफी समय से किसान आंदोलन के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आप सबको पता ही होगा कि पिछले 10 या 11 दिनों से हरियाणा रोडवेज की हजारों बस किसान आंदोलन के चलते बंद की गई है ।
चीका से पंजाब जाने वाली बस पिछले 11 दिन से बंद की गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि पंजाब रोडवेज ने बसों का आवागमन शुरू कर दिया है। अब यात्रियों को राहत की सांस मिलेगी।
चीका से पंजाब जाने वाली बसों का आवागमन शुरू
किसान आंदोलन के चलते काफी जगह पर रास्ते बंद किए गए हैं। टटियाना बॉर्डर पर सतर्क बुजुर्गों व बीमार मरीजों को बॉर्डर पार करने में परेशानी हो रही है। पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवान इस बॉर्डर पर पूरी तरह से सतर्क है। यह सब मिलकर राहगीरों की मदद कर रहे हैं। बॉर्डर पर जवानों ने व हरियाणा पुलिस ने अस्थाई टेंट लगाकर अपना रहने का बंदोबस्त कर लिया है।
जब से टटियाना बॉर्डर बंद हुआ है तब से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बीमार मरीज व बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। हरियाणा रोडवेज को रूट बंद होने से काफी आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। वही रोजाना काम पर जाने के लिए लोगों को 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। चीका और आसपास के लोग इलाज के लिए पटियाला जाते हैं। लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द किसान के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाया जाए ताकि आम जनता को और परेशानी न उठानी पड़े।