Haryana Roadways: हरियाणा से सीधे माता वैष्णो दर्शन कटरा जायेगी रोडवेज की बस , देखे टाइम टेबल और किराया
Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज ने सीधे माता वैष्णो के लिए बस सेवा शुरू की है यह सेवा टोहाना डिपो ने जनता के लिए हिसार से टोहाना हो कर शुरू की है काफी लम्बे समय से इस बस की मांग हो रही थी जिसको अब टोहाना डिपो द्वारा पूरा किया गया है
जाने क्या है हिसार से चलने का टाइम टेबल
यह बस सेवा हिसार से सुबह 8 बजे चलगी और रात को 10 कटरा पहुंचेगी। वापसी में यह बस अगले में वापिस यह बस सुबह 4 बजे चलेगी और दिन दोपहर 2 बजे तक यह बस टोहाना पहुंच जाएगी आप को बता दे की यह बस वापसी में टोहाना डिपो तक ही रहेगी क्योकि यह बस टोहाना डिपो की है
हरियाणा रोडवेज के लिए काफी लम्बे समय से थी यात्रिओ की मांग
यह बस सेवा टोहाना डिपो ने माता वैष्णो श्र्धलुओ के लिए चलाई है ताकि माता वैष्णो के भक्तो को बार बार बसे न बदलना पड़े और यह बस आर्मी वालो के लिए बहुत खास होने वाली है क्योकि हिसार कैंट से जम्मू जाने वाले सैनिको को भी अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्हें सीधी बस सर्विस मिलेगी
बस कामयाब करने की यात्रिओ की रहेगी जिमवारी
अब लम्बे समय से इस बस की मांग की जा रही थी लेकिन बसों की कमी की वजह से यह बस सेवा पहले शुरू नहीं की जा सकी लेकिन अब हरियाणा रोडवेज बेड़े में बसों की संख्या बढ़ गई है इस लिए अब फतेहाबाद डिपो के सब डिपो टोहाना ने यह बस सेवा हिसार से शुरू कर दी है यात्री काफी खुस नजर आ रहे है और टोहाना डिपो के स्टैंड इंचार्ज ने कहा है की यह बस सेवा यात्रिओ के कहने पर शुरू की गई इस लिए इस बस को कामयाब करना आप सभी का काम है
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.