Dadri News: फरवरी महीने के लास्ट तक दादरी डिपो में रोडवेज की इतनी बसें होंगी कंडम, यात्रियों को इन रूटों पर होगी समस्या
चरखी दादरी :- जिले के रोडवेज बेड़े में बसों की कमी बनी हुई है. चरखी दादरी का रोडवेज डिपो शुरुआत से ही बसों की कमी झेल रहा है. रोडवेज डिपो के बेड़े में 40 फीसदी बसें पहले ही कम हैं. अब फरवरी के Last तक 13 बसें और कंडम हो जाएंगी. इसके बाद डिपो में केवल 94 बसें ही रह जाएंगी , जोकि 30,000 दैनिक यात्रियों के लिए पर्याप्त नहीं होगी. डिपो अधिकारियों का कहना है कि नई बसों की मांग मुख्यालय को भेज दी गई है.
जल्द ही बेड़े में शामिल होंगी नई बसें
है कि जल्द ही नई बसें डिपो के बेड़े में शामिल होगी. नियम के अनुसार डिपो के बेड़े में 177 बसें होनी चाहिए. वर्तमान में 107 बसें ही डिपो के बेड़े में शामिल हैं. इनमें से भी 13 बसें इस महीने के आखिर तक कंडम हो जाएंगी. इससे चालक प्रशिक्षण केंद्र के साथ छह Local रूटों की बस सेवाएं प्रभावित हो सकती है. जो बसें कंडम हो रही है उनमें से चार बसें चालक प्रशिक्षण केंद्र की हैं. नौ बसें विभिन्न रूटों पर चलाई जा रही है.
10 साल बाद कंडम हो जाती है बस
एक March से लोकल रूटों की सेवाएं भी प्रभावित होगी. ज़ब इन जर्जर बसों को बेड़े से हटा दिया जाएगा तो दैनिक यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना होगा. रोडवेज डिपो के बेडे में एक मार्च से 94 बसें ही बचेंगी. खास बात ये है कि इनमें से 12 बसें मिनी बस है. ये बस 36 सवारियों को ले जा सकती है. डिपो की बसों में हर दिन करीब 30,000 यात्री सफर करते है. रोडवेज के बेड़े में बस शामिल होने के 10 साल बाद बस कंडम घोषित हो जाती है. इसके बाद यह बसें NCR में नहीं चल सकती है.