Bus Stand: 5 करोड़ की लागत से बना हरियाणा का ऐसा बस स्टैंड जहां आज तक नहीं गई कोई भी बस, जाने क्यों हुआ ऐसा
असंध :- आज से करीब 5 साल पहले असंध सब डिपो का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा किया गया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अभी तक इस डिपो में कोई बस शामिल नहीं हुई है ना ही कोई स्टाफ आया है। इस बस डिपो को तैयार करने में कुल 5 करोड रुपए खर्च हुए थे।
असंध के लोगों को इस नए सब डिपो से काफी सारी उम्मीदें थी। लेकिन अभी तक यह बस डिपो शुरू नहीं हुआ है। इस डिपो का उद्घाटन 22 अगस्त 2019 में किया गया था।
असंध में डिपो क उद्घाटन के बाद भी नहीं हो रहा है डिपो का इस्तेमाल
असंध सफीदों रोड पर सब डिपो का निर्माण आज से 5 साल पहले हो गया था। इसको बनाने में करीबन 5 करोड रुपए खर्च हुए थे। इस सब डिपो को आधुनिक डिजाइन से तैयार किया गया था।
यह सब डिपो डबल स्टोरी में बनाया गया है और यहां पर बसों के रखरखाव और मरम्मत के लिए वर्कशॉप का निर्माण भी किया गया है। लेकिन अभी तक इस डिपो को चालू नहीं किया गया है। लोगों को उम्मीद थी कि। यह सब डिपो शुरू होने से उन्हें काफी सारी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन अभी भी वहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
डिपो के निर्माण में खर्च हुए थे 5 करोड रुपए
असंध डिपो के ग्राउंड फ्लोर पर वर्कशॉप, बस स्टैंड, डीजल पंप, ऑटोमेटिक वॉशिंग प्लेटफार्म , यार्ड मास्टर कक्ष का निर्माण किया गया है। वही फर्स्ट फ्लोर की बात करें तो फर्स्ट फ्लोर पर क्लर्कल कार्य और वर्कशॉप के अंदर अधिकारियों के कार्यालय बनाए गए हैं।
लेकिन अभी तक यहां न हीं कोई अधिकारी और न हीं कोई बस पहुंची है। यहां के इंचार्ज का कहना है कि सरकार के आदेश आने के बाद ही इस डिपो को शुरू किया जाएगा तब तक जनता को कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।