Roadways News : हरियाणा रोडवेज का अहम् फैसला , हरियाणा में 10 और 11 फरवरी को रोडवेज में कर सकेंगे फ्री यात्रा
चंडीगढ़ :- हर साल हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए अलग से सुविधा दी जाती है। हर साल हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा हरियाणा के अलग-अलग जिले में परीक्षा आयोजित की जाती है। हाल ही में खबर आई है कि इस साल भी 10 और 11 फरवरी को एचसीएस एक्जाम होगा। इस परीक्षा में प्रदेश के हजारों विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए हरियाणा रोडवेज विभाग ने स्पेशल बस चलाने का ऐलान किया है। अभ्यर्थी रोडवेज बसों से परीक्षा केंद्र तक फ्री में सफर कर सकते हैं।
एचसीएस परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को हरियाणा रोडवेज बस में नहीं देना होगा किराया
10 और 11 फरवरी को एचपीएससी की भर्ती परीक्षा है। इसके लिए अंबाला, फरीदाबाद , गुरुग्राम, करनाल ,कुरुक्षेत्र, पंचकूला में सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिले से अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। सुबह के समय यह परीक्षा 10 से 12 बजे होगी और शाम को 3:00 से 5:00 बजे यह परीक्षा ली जाएगी। प्रदेश से हजारों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। लगभग सभी विद्यार्थी परीक्षा केंद्र तक सरकारी बस का सहारा लेते हैं।
ऐसे में विद्यार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसीलिए हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से स्पेशल बस चलाई जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने जीएम को आदेश जारी कर दिए हैं। कोई भी परीक्षार्थी अपना एनरोलमेंट नंबर दिखाकर बस में मुफ्त सफर कर सकता है। महिलाओं को अलग से सुविधा दी जाएगी। एक महिला के साथ परिवार का एक सदस्य भी फ्री में सफर कर सकता है।