हरियाणा रोडवेज भिवानी ने सीधे हरिद्वार के लिए शुरू की दूसरी बस सेवा जाने क्या होगा टाइम टेबल

भिवानी : हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो से हरिद्वार के लिए सिर्फ एक ही बस सेवा काफी लम्बे समय से चल रही है लेकिन काफी समय से यात्रियों की दूसरी बस के लिए डिमांड की जा रही थी क्योंकि एक बस के अंदर जय्दा यात्री होने के कारण भीड़ हो जाती थी।

bhiwani dipo
Bhiwani Bus Stand

हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो के महाप्रबन्धक डॉक्टर नेत्रपाल खत्री ने भिवानी से सीधे हरिद्वार के लिए दूसरी बस सेवा को सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया उन्होंने बताया की यह सेवा प्रत्येक दिन सुबह 11:00 बजे शुरू होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

भिवानी से हरिद्वार के लिए ये रहेगा टाइम टेबल

भिवानी डिपो के महाप्रबंधक डॉ नेत्रपाल खत्री ने कहा कि गंगा दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस सेवा का लाभ मिलेगा उन्होंने बताया की भिवानी से हरिद्वार की एक बस सुबह 9:00 बजे चलती है उसके बाद कोई भी बस हरिद्वार के लिए भिवानी से नहीं थी. अब यह बस सुबह 11:00 बजे चलाई गई है जो की 12:20 पर रोहतक होते हुए 2.34 पर पानीपत, शामली के रास्ते हरिद्वार पहुंचेगी। इसके बाद वहां पर रात्रि रात्रि ठहराव रहेगा इसके बाद अगले दिन वापसी में हरिद्वार से सीधे भिवानी के लिए यह बस सुबह 8:30 बजे चलेगी शामली हरिद्वार पानीपत होते हुए भिवानी पहुंचेगी। आज सुबह यह बस करीबन 50 यात्रियों को लेकर भिवानी से रवाना हुई।

See also  Chandigarh to Agra Bus Time Table: अगर आप भी जाना चाहते है आगरा तो जान ले बस का किराया और टाइम टेबल

प्रशासन की मांग पर धार्मिक स्थलों के लिए चलाई जा रही बस सेवा

Bhiwani Bus Stand Enquiry Number लिए लिंक पर क्लिक करे

हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी डिपो के जनरल मैनेजर डॉक्टर नेत्रपाल खत्री ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह भी बताया कि भिवानी डिपो से लगातार प्रशासन बस की मांग हो रही थी। भिवानी डिपो लंबे रूटों पर बस सेवा का संचालन लगातार कर रहा है पर्यटन स्थलों के साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी बस चलने का हर प्रयास किया जा रहा है

इसके अलावा नई बसों के आने के बाद भिवानी डिपो ने काफी नए रूट पर बस चलने का काम किया है भिवानी बस स्टैंड से मेरठ, भिवानी से डबवाली, भिवानी से मुरादाबाद, भिवानी से हरिद्वार ,भिवानी से यमुनानगर ,इसके अलावा काफी समय से बंद पड़े रूटों को भी दोबारा से शुरू किया गया है

Author Sunil Rajput

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम सुनील कुमार है. मैं इस वेबसाइट की एडमिन टीम से हूँ. और बतौर कंटेंट राइटर भी कार्य करता हूँ. मैंने इससे पहले खबरी एक्सप्रेस और पंजाब केसरी में अपनी सेवाएं बतौर कंटेंट राइटर दी है. मेरा मुख्य उद्देशय आप सभी को हरियाणा रोडवेज बसों से जुडी जानकारी प्रदान करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker