हरियाणा के सर्धालुओं के खुशखबरी , अब हरियाणा रोडवेज से इतने रूपये में जा सकेंगे अयोध्या

फरीदाबाद :- अगर आप भी हरियाणा रोडवेज बस से अयोध्या जाने का सोच रहे हैं तो आज की खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आप सबको बता दे की 22 जनवरी को पूरे भारत देश के लिए बहुत ही अच्छा दिन था। क्योंकि इस दिन अयोध्या में स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इसके बाद सभी लोग राम मंदिर देखना का प्लान बना रहे हैं। हरियाणा रोडवेज ने हरियाणा के कुछ जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है, जिससे हजारों लोगों को फायदा होगा। आईए जानते हैं किन-किन जिले में शुरू होगी यह बस सेवा।

See also  Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज महेंद्रगढ़ सब डिपो दो साल से बनकर तैयार, जाने क्यों नहीं हो रहा शुरू
Haryana Roadways bus
Haryana Roadways bus

जल्द ही हरियाणा के कुछ जिलों से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी सीधी बस

हरियाणा रोडवेज ने फरवरी महीने से फरीदाबाद, सोनीपत, और गुरुग्राम से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का प्लान किया है। इसके लिए हरियाणा रोडवेज बस संचालन तैयारी में जुटी है। उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में ही यह बस शुरू की जाएगी। रोडवेज बस को अयोध्या में शुरू करने से पहले यूपी सरकार से परमिट लेना जरूरी है। अधिकारी यूपी सरकार से परमिट लेने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

प्रत्येक व्यक्ति को 850 रुपए देना होगा किराया

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा की थी कि जल्द ही हरियाणा के कुछ जिले से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी। घोषणा के बाद हरियाणा रोडवेज ने अयोध्या के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया है। फरीदाबाद बस स्टैंड से हर रोज सुबह 6:00 बजे अयोध्या के लिए बस रवाना होगी और यह बस रात 8:00 बजे अयोध्या पहुंचेगी। अयोध्या के लिए बस बल्लभगढ़, फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत से चलाई जाएगी। बस में प्रति यात्री किराया 850 रुपए होगा। इन जिलों से बसों का संचालन शुरू होने के बाद अन्य जिले से भी बस चलाई जाएगी।

See also  How to Make Haryana Roadways Bus pass in 2023, How Many Types of Bus Passes are There.

यूपी सरकार से परमिट की कर रहे हैं मांग

पहले चरण में प्रत्येक डिपो के लिए दो-दो बस के लिए उत्तर प्रदेश से परमिट मांगी जाएगी। अयोध्या के लिए किलोमीटर स्कीम वाली ऑर्डिनरी बसों को चलाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा रोडवेज विभाग तैयारी कर रही है। हरियाणा रोडवेज के अधिकारी यूपी सरकार से परमिट की मांग कर रहे हैं परमिट मिलने के बाद बस संचालन शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker