NCMC CARD : हरियाणा रोडवेज में अब NCMC कार्ड से ये लोग कर सकेंगे फ्री यात्रा , जाने कहाँ और कैसे होगा अप्लाई
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से हरियाणा रोडवेज बस में मुफ्त सफर करने वाले यात्रियों को NCMC कार्ड उपलब्ध किए जाएंगे, जिसकी सहायता से सभी मुफ्त यात्री बिना किसी परेशानी के टिकट के बिना अपनी यात्रा कर सकते हैं। आईए जानते हैं किस-किस के लिए जारी किया जाएगा एनसीएमसी कार्ड।
हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा करने वाले इन लोगो का बनेगा NCMC कार्ड
कुछ समय पहले हरियाणा रोडवेज विभाग में ई टिकटिंग प्रक्रिया को शुरू किया गया था। इस प्रक्रिया के तहत लाभ उठाने के लिए लोगों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराए गए थे। लेकिन बहुत से यात्री ऐसे हैं जो हरियाणा रोडवेज में मुफ्त सफर करते हैं। ऐसे में इन यात्रियों को हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा एनसीएमसी कार्ड जारी किए जाएंगे। कार्ड के बिना यात्री की टिकट जारी नहीं की जा जाएगी और यात्रा भी संभव नहीं होगी।
हरियाणा में इन कैटगरी वालो का बनेगा NCMC कार्ड , फ्री ट्रैवलिंग फैसिलिटी in the हरियाणा रोडवेज bus
हरियाणा रोडवेज विभाग ने फ्रीडम फाइटर, Widows ऑफ फ्रीडम फाइटर, फॉर आर्टिस्ट्स , नेशनल अवार्ड ऑफ़ द स्टेट, टू द वॉर widows, डिसेबल्ड एक्स सर्विसमैन इन हरियाणा रोडवेज बस, पुलिसमैन -सोल्जर, widows ऑफ रेगुलर एम्पलाई of हरियाणा रोडवेज, इन सबको हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा एनसीएमसी कार्ड दिए जाएंगे।
NCMC कार्ड के लिए कहाँ अप्लाई करना होगा
इस कार्ड की सहायता से इन सभी केटेगरी के लोग हरियाणा रोडवेज बस से मुफ्त में सफर कर सकते हैं। उपरोक्त श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों के नाम व पत्ते की सूची की सत्यापित प्रति संबंधित विभागों जैसे कि जिला सैनिक बोर्ड आदि से प्राप्त करके इस कार्यालय में जमा करवाना होगा।