Sonipat News: सोनीपत से डबवाली के साथ इन रूटों पर मिलेगी सीधी रोडवेज बस, इन नए रूटों पर हुई बसों की शुरुवात
सोनीपत :- रोडवेज विभाग ने नए साल पर कुछ बंद पड़े रूटों पर बसों को फिर से संचालित किया है। हाल ही में खबर आई है कि रोडवेज विभाग ने यात्रियों के फायदे के लिए सोनीपत से डबवाली रूट पर सीधी बस सेवा शुरू की है।
बेड में बसों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अब अधिकारियों ने नए रूट पर बस सेवा शुरू करने की योजना बनाई है सोनीपत बस अड्डे से डबवाली के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। इस नए रूट पर सीधी बस सेवा मिलने से काफी सारे यात्रियों को फायदा मिलेगा। पहले यात्रियों को जींद तक की ही सीधी बस दी जाती थी उसके बाद उन्हें जींद से बस बदलनी पड़ती थी।
सोनीपत से डबवाली के लिए सीधी बस सेवा की गई शुरू
सोनीपत बस परिसर से पहले जींद तक के लिए ही सीधी बस उपलब्ध कराई जाती थी । उसके आगे का सफर तय करने के लिए यात्रियों को जींद उतरकर दूसरी बस में सवार होना पड़ता था। बस स्टैंड पर यात्रियों को बस का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को सोनीपत से डबवाली के लिए सीधी बस सेवा दी जाएगी।
बहुत बार यात्री सोनीपत से डबवाली के लिए दोपहर बाद जाने का प्लान बनाते थे लेकिन जींद पहुंचने पर उन्हें आगे की बस मिलेगी या नहीं इसी असमंजस में उन्हें अपना प्रोग्राम बदलना पड़ता था। जींद तक जाने के लिए भी यात्रियों को कई बार गोहाना से बस बदलनी पड़ती थी। लेकिन अभी यात्रियों की यह समस्या दूर कर दी गई है। विभाग ने सोनीपत से सीधी डबवाली तक बस सेवा शुरू की है ।
हजारों यात्रियों को होगा फायदा
आप सबको बता दे की सोनीपत से पहली बस सुबह 11:00 बजे डबवाली के लिए रवाना होगी और दूसरी बस दोपहर 12:00 बजे चलाई जाएगी। दोनों बस सोनीपत से गोहाना, जींद, हांसी , हिसार, सिरसा होते हुए डबवाली पहुंचेंगी।
रोडवेज विभाग की तरफ से डबवाली रोड पर बस सेवा शुरू करने से सोनीपत जिले का हांसी , हिसार व सिरसा क्षेत्र से भी सीधा संपर्क जुड़ गया है। पहले यात्रियों को इस रूट पर जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ती थी और उन्हें ज्यादा समय खर्च करना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों को नई बस सेवा से काफी फायदा मिलेगा और उन्हें बार-बार बस बदलने के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा।