Jhajjar News: इस डिपो में परिचालको का चल टोटा , सभी बस चलाने में आ रही मुश्किल
झज्जर :- हरियाणा के कुछ जिलों में रोडवेज विभाग द्वारा नई बसों को शामिल किया गया है। लेकिन बसों को चलाने के लिए चालक व परिचालकों की कमी है , जिस वजह से चालक व परिचालकों को ओवरटाइम से काम चलाना पड़ रहा है। हाल ही में झज्जर डिपो से खबर आई है
कि यहां भी 47 परिचालकों की कमी है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास निगम के पास भर्ती के लिए डिमांड की गई है। हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत इन परिचालकों की भर्ती तो हो गई है लेकिन अभी तक डिपो को यह परिचालक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, जिस वजह से रोडवेज बसों को चलाने में काफी परेशानी हो रही है।
झज्जर बस डिपो में है परिचालकों की कमी
आप सबको पता ही होगा कि झज्जर बस स्टैंड हरियाणा के सबसे बड़े डिपो में शामिल है। यह बस अड्डा करीब 38 एकड़ वर्ग में फैला है। झज्जर डिपो में इस साल विभाग द्वारा 100 नई बसों को शामिल किया गया था। इनमें से कुछ बस बहादुरगढ़ सब डिपो को दी गई थी। झज्जर बेड में अब कुल मिलाकर 203 बस हो गई हैं। इन 203 बस में से 90 बस बहादुरगढ़ डिपो के पास है।
परिचालकों को करना पड़ रहा है ओवरटाइम
बसों की संख्या में बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी फायदा हुआ है। झज्जर डिपो में नई बस शामिल होने के बाद परिचालकों की काफी कमी हो गई है। यहां चालकों की संख्या तो प्राप्त है लेकिन 47 परिचालकों की कमी है, जिनकी डिमांड कौशल विकास निगम को की गई है। जब तक झज्जर डिपो में नए परिचालकों को शामिल नहीं किया जाता है तब तक पुराने परिचालकों को ओवरटाइम करना पड़ रहा है।
लंबे रूटों पर भी चलाई जा रहे हैं बस
झज्जर बस स्टैंड का बेड़ा काफी बड़ा है। इसलिए यहां से लंबे रूटों पर भी बसों को चलाया जा रहा है। इन लंबे रूट में अजमेर, हरिद्वार, बैजनाथ सहित और भी काफी रूट शामिल है। झज्जर डिपो में 260 बसों की और भी जरूरत है।