Haryana Roadways : हरियाणा रोडवेज का जींद में हुआ भीषण हादसा , 20 से अधिक यात्री थे सवार
जींद: हरियाणा में कोहरे ने दस्तक दे दी है कोहरे का दुःख सबसे ज्यादा वाहन चालकों को होता है हरियाणा में आज सुबह काफी कोहरा छाया हुआ था इस बिच एक बुरी खबर सामने आई है हरियाणा रोडवेज की बस जींद रोहतक रोड बायपास पर एक्सीडेंट हो गई जिसमे ड्राइवर और कंडक्टर के साथ साथ 20 यात्रिओ को चोट आई है
घायल यात्रिओ को जींद के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है गनीमत ये रही की बस की स्पीड बहुत कम थी इस लिए किसी की भी जान का नुकसान नहीं हुआ।
आज सुबह हरियाणा रोडवेज के झज्जर डिपो की बस जो यात्रिओ को लेकर जींद की तरफ जा रही थी , जींद शहर में एंट्री करने के बाद गाओं असरफगढ़ के पास रोडवेज बस के आगे चल रहे ट्राला चालक ने एक दम से ब्रेक ले लिए ट्राले के पीछे ही रोडवेज बस चल रही थी और वह ट्राले में जा घुसी।
बस का ट्राले में टकराव होने के बाद लोगो में अफरा तफरी मच गई सभी बस से निचे उतरने लगे सभी सवारिया चिलाने लगी बस का अगला हिंसा पूरी तरह से खतम हो गया था , ड्राइवर और कंडक्टर को सबसे ज्यादा चोट आई उन्हें लोगो के द्वारा ही बहार निकाला गया और एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें सरकारी हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया।