Kaithal News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो को नए साल पर मिलेंगी 10 नई BS6 चमचमाती बस, यात्रियों को मिलेगी अतरिक्त सुविधा
कैथल :- कैथल डिपो में काफी समय से रोडवेज बसों की कमी खल रही है, जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि नए साल में कैथल डिपो में रोडवेज विभाग द्वारा bs6 की 10 नई बस शामिल की जाएगी। इन नई बसों का निर्माण कार्य गुरुग्राम की वर्कशॉप में चल रहा है।
नई बस शामिल होने के बाद कैथल डिपो में कुल ₹199 बसे हो जाएगी, जिन्हें अलग-अलग रूटों पर संचालित किया जाएगा। वहीं आसपास के लोकल रूट पर बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को और विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा।
कैथल बस डिपो में जल्द शामिल होंगी 10 नई बस
आप सबको बता दे की कैथल डिपो में फिलहाल कुल 189 बसे हैं। लेकिन इन बसों से सभी जगह के रूटों पर यात्रियों को सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिए जल्द ही कैथल डिपो में bs6 मॉडल की नई बस शामिल की जाएगी। इन बसों को मंगवाने के लिए रोडवेज विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।
उम्मीद है कि आने वाले 15 दिन में यह बस कैथल डिपो में पहुंच जाएगी। जानकारी के अनुसार हाल ही में 16 बस खराब हो चुकी हैं और इन बसों का समय भी पूरा हो चुका है। इसीलिए बेड़े में बसों की काफी कमी महसूस हो रही है। लेकिन नई बस शामिल होने के बाद एक बार फिर से बड़े में बस की संख्या बढ़ जाएगी।
यात्रियों को होगा काफी फायदा
विभाग के अनुसार 2018 तक रोडवेज की बसें 8 साल तक चलने के बाद कंडम घोषित हो जाती थी, लेकिन अब इसके लिए नया रूल बना दिया गया है। अब 8 साल से ज्यादा वर्ष वाली बसें भी सड़कों पर चलाई जाएगी। 2021 के दिसंबर महीने तक 30 के करीब बस कंडम घोषित की गई थी, जिस वजह से लोकल रूट पर बस चलाने में काफी परेशानी होती थी। अब नई बस आने के बाद बसों की कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी और यात्रियों को परिवहन सुविधा मिलेगी। 10 नई बस शामिल होने के बाद केवल लोकल रूट पर ही नहीं बल्कि लंबे रूट पर भी बसों को संचालित किया जाएगा।