Charkhi Dadri News: हरियाणा रोडवेज के इस डिपो ने बिना टिकट यात्रा करने वालो से वसूला 8.76 लाख जुर्मना
दादरी :- हरियाणा रोडवेज बसों से हजारों यात्री सफर करते हैं। लेकिन बहुत से यात्री ऐसे हैं जो बिना टिकट के ही बस में यात्रा करते हैं। रोडवेज डिपो की चेकिंग टीम ऐसे यात्रियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अगर हम पिछले 6 महीने की बात करें तो 6 महीने के अंदर अंदर चेकिंग टीम ने बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से करीब 8.76 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है। इन चार टीमों की कार्रवाई से दादरी रोडवेज डिपो को 8.76 लाख रुपए का अधिक मुनाफा हुआ है।
चेकिंग टीम ने यात्रियों से वसूला लाखों का जुर्माना
हरियाणा रोडवेज विभाग अधिकारी बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हर साल हरियाणा के अलग-अलग जिले में हजारों यात्रियों को टिकट न लेने पर लाखों रुपए का जुर्माना देना पड़ता है। दादरी में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए चार टीम को तैनात किया गया है। यह टीम लगातार बसों में बैठे यात्रियों की टिकट चेक करते हैं और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाते हैं। जून से लेकर दिसंबर तक दादरी की चेकिंग टीम ने 8.76 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है।
इन टीमों द्वारा लगाया गया जुर्माना
चरखी दादरी रोडवेज डिपो के अधिकारियों ने बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने के लिए चार टीमों को गठित किया है। इनमें जीएम फ्लाइंग, टीएम फ्लाइंग, स्पेशल फ्लाइंग, स्पेशल फ्लाइंग-2 नाम की टीम शामिल है। ये टीमें जिले में कहीं भी रोडवेज बसों को रुकवाकर यात्रियों की टिकट चेक करती हैं और जो व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करता है उसे पर नियम के अनुसार जुर्माना लगाया जाता है।
जानिये…किस टीम ने वसूला कितना जुर्माना
- टीम- – जुर्माना राशि
- जीएम फ्लाइंग – 118950
- टीएम फ्लाइंग – 387950
- स्पेशल फ्लाइंग – 262400
- स्पेशल फ्लाइंग 2 – 107200