बारात के लिए अब करें रोडवेज बस की बुकिंग, कुछ मुख्य बातों का रखना है ध्यान
चंडीगढ़ :- हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से एक नई खबर सामने आई है। अब से रोडवेज बसों को शादी के लिए भी बुक किया जा सकता है। रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से सैल्ब तैयार किया है, जिनके अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं।
जो भी रोडवेज बस को बुक करेगा उसे कम से कम 160 किलोमीटर की दर से किराया देना होगा। अगर आप 160 किलोमीटर से ज्यादा दूर के लिए बस को बुक करते हैं तो आपको ज्यादा किराया देना होगा। आईए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं रोडवेज बस।
रोडवेज विभाग ने बनाई नई योजना
देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। इसी सीजन में रोडवेज विभाग ने लोगों के फायदे के लिए एक नई योजना लागू की है। इस योजना के तहत रोडवेज विभाग ने शादी में अपनी बसों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए रोडवेज विभाग ने अलग-अलग सैल्ब तैयार किये हैं। बस बुक करने के लिए कम से कम 160 किलोमीटर का किराया देना जरूरी है। इस योजना के तहत रोडवेज विभाग की अभी तक पांच बस बुक हो चुकी हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में बुकिंग की संख्या और भी ज्यादा बढ़ेगी।
अब से शादियों के लिए रोडवेज बस को कर सकते हैं बुक
आने वाले समय में बड़ी संख्या में शादियों के मुहूर्त हैं। इसलिए शादियों में बारात ले जाने के लिए बसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोगों को परेशानी ना हो इसलिए रोडवेज विभाग ने यह नई योजना चलाई है। रोडवेज विभाग की तरफ से दी जाने वाली इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों ने दूरदराज के क्षेत्र में बारात ले जाने के लिए रोडवेज विभाग से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
अब तक शादियों के लिए रोडवेज विभाग की 5 बस बुक हो चुकी है। वहीं रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि इस नई योजना से जहां आम जनता को सस्ते दर में बसें उपलब्ध हो सकेंगी वहीं इससे रोडवेज के राजस्व में भी काफी इजाफा होगा।
रोडवेज बस बुक करने के लिए विभाग ने किलोमीटर के हिसाब से सैल्ब तैयार किया है और अलग-अलग रूट भी निर्धारित किए हैं। किसी भी रोडवेज बस को बुक करने के लिए कम से कम 160 किलोमीटर की दर से किराया देना होगा।
1 किलोमीटर के हिसाब से विभाग ने ₹55 किराया तय किया है। इसके अलावा विभाग ने 200, 250 व 350 किलोमीटर के स्लैब को तैयार किया है। इस स्लैब के अनुसार बस की बुकिंग की जाएगी। रोडवेज विभाग के पास पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के लिए बसों की बुकिंग करवाने के लिए लोग मांग कर रहे हैं।