Yamuna Nagar Roadways News: हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो में 56 नई बसें आने पर भी ग्रामीण रूटों पर नहीं बढ़ी रोडवेज सर्विस
Yamuna Nagar Roadways News:- नई 56 बसे आने के बाद भी जिले के ग्रामीण रूटों पर हरियाणा रोडवेज की सर्विस उम्मीद मुताबिक नहीं बढ़ पाई है. चूंकि नई बसे दिल्ली कांगड़ा, मनाली, शिमला, चंडीगढ़, गुरुग्राम जैसे रूटों पर लगा दी गई है. वहीं जिले के ग्रामीण रूटों पर पहले जैसी पुरानी बसों का ही सहारा है इसी कारण ग्रामीण रूटों की रोडवेज सर्विस में नई बसें आने से कोई खास सुधार नहीं हो पाया है.
हालांकि कुछ रूट शुरू व अन्यों पर बसों के फेरे जरूर बढ़े हैं किंतु वह मांग के मुताबिक कम है इसी के चलते ग्रामीणों को अभी भी निजी वाहनों से या ऑटो व अन्य साधनों का सहारा लेकर आना जाना पड़ रहा है. हम आपको बता दे की हरियाणा रोडवेज के यमुनानगर डिपो पर गत 1 वर्ष में नई 50 यूरो-6 व सात एसी बसें मिली.
इनमें एक एसी बस को छोड़कर अन्य 56 बसे ऑनरूट हो गई हैं. डिपो पर कुल बसे बढ़कर 191 हो गई है जिसमें ऑनरूट बसों के यमुनानगर बस स्टैंड से विभिन्न रूटों पर 170 से 180 समय बसे हैं. इनमें जिले के ग्रामीण रूटों पर बसों के 40 से 50 समय ही है. जबकि बाकी दूसरे जिलों व राज्य के रूटों के समय है.
यमुनानगर व जगाधरी बस स्टैंड से सैकड़ों छात्र-छात्राएं दामला, रादौर, कुरुक्षेत्र, मुलाना, हथिनीकुंड सहित जिले के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बने शिक्षण संस्थान में पढ़ने जाते हैं ऐसे में ही ग्रामीण क्षेत्र से यमुनानगर व जगाधरी शहर व शिक्षण संस्थानों में भी हजारों विद्यार्थी पढ़ने जाते हैं इसके अलावा जिले से हजारों नौकरीपेशा लोग भी रोडवेज बसों में आना-जाना करते हैं. जिन्हें उनके रूटों पर बसे व उनके फेरे कम होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लंबे रूटों के साथ जिले के ग्रामीण रूटों पर भी मांग के मुताबिक बसों की सर्विस दी जा रही है. इसके अलावा भी जिन रूटों पर यात्री बढ़ते हैं या किसी ने रूट को चलाने की मांग है तो नियमनुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
भीम सिंह, ड्यूटी इंस्पेक्टर, यमुनानगर डिपो.