Haryana Roadways: कैथल में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक 12 वाहन भिड़े
Haryana Roadways:- सीजन की पहली धुंध में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंडीगढ़, हिसार राष्ट्रीय मार्ग पर रविवार तड़के गांव कैलरम में बस स्टैंड के नजदीक हुआ. यह प्रदेश में घने कोहरे की वजह से पहला बड़ा हादसा हुआ है इसमें हरियाणा रोडवेज की बस, ट्रक और बाइक समेत करीब 12 वाहन आपस में टकरा गए. वही इस विभीषण हादसे में 12 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर है.
प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र व प्रदीप के अनुसार यह हादसा रोडवेज चालक की लापरवाही से हुआ है रविवार तड़के 7 बजे पराली से भरे ट्रैक्टर- ट्रॉली की बस को थोड़ी साइड लग गई इसके बाद रोडवेज चालक ने बस को सड़क के बीचो-बीच खड़ा कर दिया और दोनों चालकों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान कलायत की तरफ से आ रही गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गई बाइक सवार भी गाड़ियों की चपेट में आ गए.
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों में बुरी तरह से फंसे लोगों को मशक्कत के बाद पुलिस और राहगीरों की मदद से निकल गया. साथ ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया गनीमत रही की इस दौरान किसी की जान नहीं गई. नेशनल हाई-वे पर लगे लबे जाम को खोलने के लिए पुलिस ने क्रेनों का सहारा लिया। काफी समय बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही शुरू हो पाई.