Haryana Roadways Khabar: अब सिर्फ 3 घंटे में हरियाणा रोडवेज की AC Bus से कर सकेंगे महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ का सफर, किराया होगा मात्र….
Haryana Roadways Khabar:- अब महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ की यात्रा सम हो गई है राज्य परिवहन की ओर से रविवार को चंडीगढ़ के लिए महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से एसी बस सेवा शुरू की गई है. यह बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 8:40 बजे चलेगी. वही महेंद्रगढ़ से वापस 3 बजे चलेगी. 5 घंटे के समय में महेंद्रगढ़ पहुंच जाएगी. सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 152 डी ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया अब 152 डी से रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है.
इससे पहले महेंद्रगढ़ के जिले के लोगों को चंडीगढ़ जाने के लिए 7 से 8 घंटे का समय लगता था. अब 152 डी से 4 से 5 घंटे लगेंगे. 152 डी से बस सेवा शुरू होने से महेंद्रगढ़ के जिले के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा.
अब 13 बेस जायेगी राजधानी
अब जिले से प्रदेश की राजधानी के लिए कुल 13 बसे हो गई है इनमें से 5 बसे राज्य परिवहन डिपो नारनौल से व 8 बसे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से होकर चंडीगढ़ जायेगी. एसी बस में यात्रियों को महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए जाने के लिए ₹500 किराया देना होगा साधारण बसों में 360 रुपए किराया लगता है. सामाजिक संगठनों ने रोडवेज महाप्रबंधक से महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से देश की राजधानी दिल्ली के लिए पांच बसों को संचालन करने की मांग की गई है.
महेंद्रगढ़ से बस स्टैंड के दिल्ली के लिए सुबह 5:30 बजे एक बस सेवा संचालित की गई है. सामाजिक संगठनों ने सुबह 8:40 बजे महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचने पर चालक जितेंद्र व परिचालक रामबीर सीगड़ा को फूलमाला पहनकर स्वागत किया. बस चलाने पर सामाजिक संगठनों ने प्रदेश सरकार व रोडवेज महाप्रबंधक नवीन शर्मा का आभार प्रकट किया इस मौके पर बस स्टैंड इंचार्ज राजेश कुमार, पूर्व इंचार्ज वेदप्रकाश, मुकेश, हवासिंह, राजेंद्र, रामान्नंद, मदन, महेश, विरेंद्र, जयवीर, नितिन, भोलाराम, बाबूलाल सहित अन्य यात्री उपस्थित रहे.
लोगों की मांग को देखते हुए राज्य परिवहन के महाप्रबंधक नवीन शर्मा और से रविवार महेंद्रगढ़ से चंडीगढ़ के लिए एसी बस सेवा शुरू कर दी गई. महेंद्रगढ़ बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन सुबह 8:40 बजे चलाई जाएगी. राजेश कुमार, अड्डा इंचार्ज, राज्य परिवहन बस स्टैंड महेंद्रगढ़.