Haryana Roadways News: हरियाणा वालो के लिए खुशखबरी! अब इस डिपो से रोडवेज ने शुरू की नई बस सेवा, यहाँ देखें टाइम टेबल
Haryana Roadways News:- हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो आज से कैथल से पुरस्कार कैथल से बरेली, कैथल से बीकानेर और कैथल से जयपुर नई बस सेवा रूट पर बस सेवाएं प्रदान करेगा. इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यात्रियों को इन बस सेवाओं के बारे में पता चल सके.
समय सारणी इस प्रकार है
कैथल से बरेली
वाया यमुनानगर, सहारनपुर
कैथल से प्रातः 9:00 बजे
बरेली से कैथल सुबह 4:00 बजे
कैथल से बीकानेर
वाया हिसार,सरदारशहर
कैथल से सुबह 8:20 बजे
सुबह 11:20 बजे हिसार से
बीकानेर से कैथल सुबह 6:40 बजे
कैथल से जयपुर (नई सेवा)
वाया करनाल, दिल्ली
कैथल से सुबह 8:40 बजे
दिल्ली दोपहर 1:40 बजे
जयपुर से कैथल सुबह 5:36 बजे
कैथल से पुष्कर
वाया: करनाल, दिल्ली, जयपुर
कैथल से प्रातः 5:00 बजे
दिल्ली से सुबह 9:30 बजे
प्रातः 3:00 बजे पुष्कर से कैथल
जयपुर से सुबह 6:30 बजे.